×

Meerut News: उप्र स्थापना दिवस, बोले राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर- देश ही नहीं पूरे विश्व में बढ रहा राज्य का नाम

Meerut News: जिसे पूरे विश्व में घूमने का अवसर न मिले वह यदि सिर्फ हिन्दुस्तान में घूम ले और जो पूरे हिन्दुस्तान में नहीं घूम सकता वह उत्तर प्रदेश में घूम ले तो आपको लगेगा कि आप पूरे हिन्दुस्तान में घूम लिए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 24 Jan 2025 7:01 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Social Media)

Meerut News: ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम बढ रहा है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम कुछ संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हमारे पास अनेक उपलब्धियां है, हमारा इतिहास गौरवान्वित करने वाला है। जिसे पूरे विश्व में घूमने का अवसर न मिले वह यदि सिर्फ हिन्दुस्तान में घूम ले तो मानो उसने पूरे विश्व का भ्रमण कर लिया और जो पूरे हिन्दुस्तान में नहीं घूम सकता वह उत्तर प्रदेश में घूम ले तो आपको लगेगा कि आप पूरे हिन्दुस्तान में घूम लिए हैं। उन्होने कहा कि पूरे विश्व में महाकुंभ की चर्चा हो रही है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिधियो व अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जनप्रतिनिधियो द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओ द्वारा स्वागत गीत गाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के व्यक्तियो को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत तलबिया, शानू भाटी, विशाखा उपाध्याय, सफाई में उत्कृष्ठ कार्य के लिए बिजेन्द्र, श्रीमती रेनू, चिकित्सा सेवा के अंतर्गत डा0 संजीव कुमार त्यागी, डा0 श्वेता चौहान, विभिन्न खेलो में प्रथम स्थान प्राप्त अंजुम, राशि, सफाई नायक सागर सूद, जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त क्रमशः अयान, रिकुल, वंशिका, कृषि कार्यों के अंतर्गत सुभाष, वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती सीमा सैनी, सौदान सिंह, सूक्ष्म लघु उद्योग हेतु दिनेश महाजन, अंजू है।

जिला उद्योग केन्द्र के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग हेतु रक्षित, दुग्ध डेयरी कार्य के लिए मनोज शर्मा एवं बुटिक कार्य हेतु पूजा देवी को चैक का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून, आसमां, रेशमा को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। माटीकला योजनान्तर्गत नीटू सिंह व हरवीर सिंह को चाक वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, बीएसएस आशा चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story