×

Meerut News: गणतंत्र दिवस पर बोले ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से बढ रहा आगे

Meerut News Today: अवसर पर डा0 सोमेन्द्र तोमर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ रहा है।

Sushil Kumar
Published on: 26 Jan 2025 1:38 PM IST
Meerut News Today Minister of State for Energy Somendra Tomar Speech in Republic Day Celebration
X

Meerut News Today Minister of State for Energy Somendra Tomar Speech in Republic Day Celebration 

Meerut News in Hindi: मेरठ, 26 जनवरी। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने हमें संविधान के सूत्र में पिरोया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है तथा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनने की ओर आगे बढ रहा है। आज यहां पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डा0 सोमेन्द्र तोमर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आर्थिक व सामरिक क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ रहा है। हम अधिकारो के साथ-साथ इस देश के प्रति अपने कर्तव्यो का निवर्हन करें। हम सेवा ही संकल्प के साथ आगे बढे। राज्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी। राज्यमंत्री ऊर्जा द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो की अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी विपिन ताडा द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सांसद लोकसभा अरूण गोविल, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एडीजी धु्रवकांत ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story