×

Meerut News: अलग राज्य को लेकर संजीव बालियान का बड़ा बयान, इससे पश्चिमी यूपी को होंगे फायदे

Meerut News: मंत्री संजीव बालियान की मानें तो अलग राज्य बनने पर पश्चिमी यूपी को बहुत से फायदे होंगे जैसे एम्स बनेगा, आईआईटी बनेगी व जनता को अलग राज्य के फायदे ही फायदे हैं।

Sushil Kumar
Published on: 2 Oct 2023 9:43 PM IST
X

Minister Sanjeev Baliyan

Meerut News: मेरठ में कल हुए जाट संसद मे केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य घोषित करने की मांग को उठाया था, जिसके बाद आज रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे संजीव बालियान पश्चिमी यूपी को अलग राज्य करने की मांग पर अडिग नजर आये। मंत्री संजीव बालियान की मानें तो अलग राज्य बनने पर पश्चिमी यूपी को बहुत से फायदे होंगे जैसे एम्स बनेगा, आईआईटी बनेगी व जनता को अलग राज्य के फायदे ही फायदे हैं।

इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बताया कि जो मैंने बात कही थी वह सब चाहते हैं जो यहां भी लोग हैं वह भी चाहते हैं, मैंने तो आपकी आवाज को आवाज दी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति चाहता है हाईकोर्ट हमसे दूर है, राजधानी हमसे दूर है। अलग-अलग पश्चिम उत्तर प्रदेश अलग प्रदेश बने बहुत अच्छी हवा, बहुत अच्छा पानी हमें दिया है व बहुत अच्छी भूमि हमारे पास है और दिल्ली के चारों तरफ पश्चिम उत्तर प्रदेश होगा, बहुत बेहतर राज्य बनने की संभावना है। बड़ा प्रदेश है समस्याएं रहती हैं। केंद्र सरकार जो योजनाएं देती है एवं एम्स दिया वो गोरखपुर में है यहां तो नहीं है। एम्स अब गोरखपुर तो हम और आप जा नहीं सकते।

जो हिस्सा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता

उत्तराखंड के एम्स में जा सकते हैं ऋषिकेश जाते हैं, वहां वे दूसरे प्रदेश के लोगों को कम अटेंड करते हैं जो केंद्र सरकार के हिसाब से योजना चलती है कि एक एम्स हर प्रदेश को दे दिया जाए, हर प्रदेश में एक आईआईटी खुलेगी, हर प्रदेश में एक आईएम खुलेगा। इस तरह से योजनाएं चलती हैं, 25 करोड़ की आबादी और बड़ा प्रदेश होने के कारण उत्तर प्रदेश को जो हिस्सा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता। पश्चिम उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनेगा तो सुविधा बढ़ेगी, एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल बढ़ेगा और सब की इच्छा यही है जो आपकी आवाज है मैंने तो उसमें अपनी आवाज बढ़ाई है।

अगर अलग प्रदेश बनेगा एम्स भी मिलेगा

देखिए आपका फॉर्म हो या पार्टी का फॉर्म हो मेरे क्षेत्र की जनता की बात रखना मैं सांसद हूं वह मैं करता हूं और शालीनता के साथ में अपनी बात रखता हूं, अभी मैंने कहा है अगर अलग प्रदेश बनेगा एम्स भी मिलेगा व आपको आईआईटी भी मिल सकती है जो छोटे प्रदेश हैं आपकी बराबर में जैसे उत्तराखंड है वहां एम्स भी है। बाकी सब चीज हैं, हमारे यहां तो नहीं है जितने हमारे दो जिला की आबादी है इतनी उत्तराखंड की है, आप देखें वहां पांच लोकसभा है, पांच लोकसभा तो हमारे यहां हो जाएगी तीन जिलों में। अब 3 जिलों में सारी सुविधाएं मिलेगी तो आप खुद बताएं कितना बेहतर होगा, मैंने उन्हें कहा है पहले आप खुद सोचिए कितनी सुविधाएं छोटे प्रदेशों में रहती हैं, चाहे इलाज की सुविधा हो, चाहे एडमिशन कंट्रोल की सुविधा, बहुत सुविधा रहती है जो जनता की आवाज है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story