×

Meerut News: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए ऊर्जा राज्य मंत्री, बोले 'जन-जन तक पहुंच रही मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी'

Meerut News: जनपद में ग्राम पंचायत कायस्थ गावडी विकास खंड में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 2 Jan 2024 10:03 PM IST
Minister of State for Energy joined the Vikas Bharat Sankalp Yatra, said Modi jis guaranteed vehicle is reaching every person
X

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए ऊर्जा राज्य मंत्री, बोले 'जन-जन तक पहुंच रही मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी': Photo- Newstrack

Meerut News: जनपद में ग्राम पंचायत कायस्थ गावडी विकास खंड में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। राज्यमंत्री ऊर्जा ने सभी को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

योजनाओं के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत फार्म मशीनीकरण बैंक योजना के लाभार्थी कुलदीप, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की लाभार्थी अमरकौर, समाज कल्याण के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना की लाभार्थी निशा, दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थी गजराज सिंह, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी रीना को प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कविता, बबली, और बीना को प्रतीकात्मक रूप से चाबी का वितरण एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषक अभिषेक नेहरा से सीधा संवाद स्थापित किया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। उन्होने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ बिना भेदभाव सभी को उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी भ्रमण कर रही है और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व आमजन उपस्थित रहें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story