×

Meerut News: घर से स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, अपहरण की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी

Meerut News: पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उधर थाना मुंडाली पुलिस के अनुसार लापता छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की टीम में गठित कर दी गई है।

Sushil Kumar
Published on: 28 Dec 2024 8:53 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के एक गांव में स्कूल गई 15 वर्षीय एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के गायब होने पर थाना मुंडाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। छात्रा के लापता होने से परिजन सहमे हुए है। परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताई है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर छात्रा को बरामद करने की मांग की है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

छात्रा के परिवार वालों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। मुंडाली निवासी छात्रा के परिवार वालों ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचा। एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। परिवार ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी बृहस्पतिवार को घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने गांव के ही रहने वाले मोहित ठाकुर नाम के युवक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि मोहित दबंग है और अवैध हथियार भी रखता है। पीड़ित परिवार के अनुसार दबंग मोहित से उनका कुछ दिन पहले विवाद हो गया था इसी विवाद के चलते दबंग ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उधर थाना मुंडाली पुलिस के अनुसार लापता छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की टीम में गठित कर दी गई है। जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story