TRENDING TAGS :
Meerut News: आशा सम्मेलन में सांसद अरुण गोविल ने की आशाओं की सराहना, पुरस्कारों से किया गया सम्मानित
Meerut News: जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा आयुष्मान भारत पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
Meerut News: मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने आशाओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आशाओं द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य एवं दायित्व अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। आपके द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ समुदाय तक पहुँचाने में बहुत सराहनीय कार्य किया है। वे आज यहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे० भी मौजूद रही। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में अपने निर्धारित क्षेत्रों में उत्तम कार्य हेतु प्रत्येक ब्लॉक से तीन सर्वश्रेष्ठ आशाओ को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रशारित पत्र प्रदान किये गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा आयुष्मान भारत पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आशाओं की बढ़ी संख्या में उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया एवं आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की बहुत ही अहम कड़ी है, शासन एवं प्रशासन की विभिन्न योजनाओं में आपका सहयोग प्रसंशनीय है तथा उनके द्वारा अनुशासित ढंग से प्रतिभाग करने पर बधाई देते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अथक प्रयास एवं उनके कार्यों की सराहना की।
आशा दिवस के शुभ अवसर पर दी हार्दिक बधाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अशोक कटारिया द्वारा स्वागत अभिभाषण में आशा दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज आशा कार्यक्रम को राज्य में 19 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में आपके उत्साह व निस्वार्थ समर्पण से हमें कोविङ-19 नियन्त्रण आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण सेवाओं में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए है। आशा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुदाय के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विभाग की ओर संचालित समस्त योजनाओं का लाभ जन मानस तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप आशा पर ही है। आपकी जागरूकता से मिशन को मजबूती मिली हैं।
इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अशोक कटारिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कान्ती प्रसाद, आरसीएच अरविन्द कुमार, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक, अम्बरीश कुमार आर०एम०सी०पी० द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशाओं, आशा संगिनी ए०एन०एम०, सी०एच०ओ० ब्लॉक कार्यक्रमों के प्रबन्धको एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रतिभाग किया। ब्लॉक की आशाओं द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।