×

Meerut News: दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा हत्यारोपी मुठभेड़ में घायल

Meerut News: पुलिस टीम की जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त शिवम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sushil Kumar
Published on: 25 March 2025 11:11 AM IST
Meerut News: दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा हत्यारोपी मुठभेड़ में घायल
X

Meerut News

Meerut News: थानाक्षेत्र भावनपुर अन्तर्गत गोकलपुर गांव निवासी एक हत्याभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कराने जा रही थी कि उसने दरोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लग गई। वह घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार सुबह घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में 23 मार्च की रात को पुराने विवाद को लेकर गांव के मनीष पुत्र ओमप्रकाश को गांव के ही शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू, हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गोली मार दी थी। इस घटना में मनीष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में मनीष के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू, हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस का केस दर्ज किया था। सोमवार रात पुलिस ने घटना के एक आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया।

मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक अभिषेक गौतम व आरक्षी मोहित अभियुक्त शिवम उपरोक्त को मेडिकल हेतु ले जा रहे थे तो रास्ते में औरंगाबाद के पास अभियुक्त शिवम ने उप निरीक्षक अभिषेक गौतम की सरकारी पिस्टल अचानक छीनकर खेतो की तरफ भाग गया। उप निरीक्षक द्वारा तत्काल थाने से फोर्स बुलाया गया। थाना प्रभारी भावनपुर कुलदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की कांबिग की गयी। खुद को घिरता हुआ देख अभियुक्त शिवम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त शिवम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि सोमवार को मनीष के परिजनों और गांव के कुछ लोगो ने हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पर हंगामा करते हुए शव गढ़ रोड पर रख कर जाम लगा दिया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवाने में सफल हुई थी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story