सौरभ या साहिल! मुस्कान के पेट में पल रहे बच्चे का कौन है पिता?

Meerut Saurabh Murder Case: मुस्कान के गर्भधारण के बारे में पता चलने पर सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि अगर बच्चा उसके भाई का हुआ तो उसे हम जरूर पालेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 April 2025 11:52 AM IST
Meerut Saurabh Murder Case
X

Meerut Saurabh Murder Case

Meerut Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हुए सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं। वहीं अब यह जानकारी सामने आयी है कि मुस्कान प्रेग्नेंट हैं। मुस्कान के बीते दिनों अचानक तबीयत खराब हो गयी थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुला मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया था। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजीटिव आया है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने इसकी पुष्टि की है।

अब मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। मुस्कान की प्रेग्नेंसी के बाद अब एक ही सवाल सभी के मन में कौंध रहा है कि आखिर उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता सौरभ है या फिर साहिल। वहीं मुस्कान के गर्भधारण के बारे में पता चलने पर सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि अगर बच्चा उसके भाई का हुआ तो उसे हम जरूर पालेंगे। बबलू ने यह भी कहा कि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए ताकि घरवालों को सच्चाई का पता चल सके। डीएनए टेस्ट से यह पता चल जाएगा कि बच्चा सौरभ का है या फिर मुस्कान के प्रेमी साहिल का।

ड्रम में टुकड़ों में मिली थी सौरभ राजपूत की लाश

मेरठ के ब्रह्मपुरी में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने बीते तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बाथरूम में लेकर जाकर उसके टुकड़े कर दिये थे और फिर शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट के घोल में सील कर दिया था। पति सौरभ की निर्दयता से हत्या करने के बाद मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मनाली घूमने चली गयी थी।

मनाली से लौटने के बाद 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 19 मार्च से मुस्कान और साहिल शुक्ला जिला जेल में बंद हैं। जहां मुस्कान की बीते दिनों तबीयत बिगड़ गयी थी। उसके जी मिचलाने, उल्टी होने और चक्कर आने पर महिला डॉक्टर से उसकी जांच करायी गयी थी। महिला डॉक्टरों ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया। सोमवार को उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story