Meerut News: नमो भारत को मिली नई उड़ान, न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक 25 केवी ओएचई चार्ज

Meerut News: सराय काले खां स्टेशन आने वाले समय में पूरे फेज-1 का केंद्र बनने वाला है। यहां सबसे ज्यादा 4 ट्रैक, 6 प्लेटफॉर्म, 5 गेट, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर लगाए गए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 10 April 2025 5:01 PM IST
meerut news
X

meerut news

Meerut News: राजधानी में हाई-स्पीड ट्रेनों की रफ्तार अब और तेज़ होने वाली है। दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के तहत न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक के करीब 4 किलोमीटर लंबे हिस्से में ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (ओएचई) को 25 हजार वोल्ट की क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है। यानी अब इस रूट पर ट्रेनों के ट्रायल रन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। एनसीआरटीसी ने इस तकनीकी कामयाबी के साथ दिल्ली सेक्शन के परिचालन की दिशा में बड़ी छलांग लगाई है। यह वही सेक्शन है, जहां से जल्द ही ट्रेनों की फुल स्पीड ट्रायल शुरू होगी।

सराय काले खां से मिलेगी ’पावर’, फिलहाल गाज़ियाबाद कर रहा सपोर्ट

फिलहाल इस खंड को गाज़ियाबाद आरएसएस से बिजली मिल रही है, लेकिन भविष्य में पूरे सेक्शन को सराय काले खां स्थित ट्रैक्शन सब स्टेशन (आरएसएस) से पावर सप्लाई दी जाएगी। यहाँ 66 केवी की बिजली आएगी, जिसे ट्रेनों के लिए 25 केवी और स्टेशनों के लिए 33 केवी में बदला जाएगा। इस काम के लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली ट्रान्स्को लिमिटेड और गैस टर्बाइन पावर स्टेशन (जीटीपीएस) के साथ करार किया है।

180 की रफ्तार, ओएचई भी हाई-फाई

नमो भारत ट्रेनों को 180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाने के लिए ओएचई सिस्टम को खासतौर पर डिजाइन किया गया है। हाई वोल्टेज केबल को पोल और कैंटिलिवर की मदद से ओएचई तक पहुंचाया गया है, ताकि ट्रेनें बिना रुकावट फर्राटा भर सकें।

सराय काले खांः सिर्फ स्टेशन नहीं, पूरे कॉरिडोर का कमांड सेंटर

सराय काले खां स्टेशन आने वाले समय में पूरे फेज-1 का केंद्र बनने वाला है। यहां सबसे ज्यादा 4 ट्रैक, 6 प्लेटफॉर्म, 5 गेट, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर लगाए गए हैं। 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊँचा यह स्टेशन किसी एयरपोर्ट टर्मिनल जैसा अनुभव देगा। यात्रियों के लिए हर सुविधा यहां पहले से मौजूद रहेगी।

फिलहाल 55 किमी में दौड़ रहीं नमो भारत ट्रेनें

इस समय नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 11 स्टेशनों को जोड़ रही हैं। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अब सराय काले खां स्टेशन भी इस लिस्ट में जल्द ही शामिल होने जा रहा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story