Meerut News: शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानक अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें: प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण

Meerut News: प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने आज यहां अधिकारियों की एक बैठक में विद्युत विभाग को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो मानक है उसके अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Sushil Kumar
Published on: 25 Oct 2024 10:25 AM GMT
Ensure uninterrupted electricity supply as per standards in urban and rural areas
X

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मानक अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें: प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने आज यहां अधिकारियों की एक बैठक में विद्युत विभाग को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जो मानक है उसके अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। नरेंद्र भूषण जो कि मेरठ के नोडल अधिकारी भी हैं ने विद्युत अधिकारियों को अन्य लंबित कार्यों को निपटाने के भी निर्देश दिए।

गलत विद्युत बिल की समस्या को लेकर निर्देश

उन्होंने कहा कि गलत विद्युत बिल बनाये जाने के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त होती है इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। विभागीय स्तर पर इस हेतु जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने संबंधित अधिकारियो को बिजली चोरी के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं के संबंध में मुआवजे को लेकर लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाये।

विभागीय योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा के आदेश

विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग तथा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन स्तर से नियमित तौर पर विकास परियोजनाओं एवं विभागीय स्तर पर चल रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजना की निगरानी की जा रही है, संबंधित अधिकारी जनपद स्तर पर भी नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करें जो लक्ष्य प्राप्त हुये है उनके अनुपालन में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें। विभाग में प्राप्त आवेदन एवं उनके निस्तारण की रिपोर्ट तैयार करें तथा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत कराये। जनपद की रैंक सुधार हेतु सीएम डैश बोर्ड में लगातार विभागीय योजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाये।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि शासन के स्तर पर यदि कोई समस्या आ रही हो या कोई प्रकरण लंबित हो तो तत्काल अवगत कराये। साथ ही किसी योजना के बजट प्राप्त होने में देरी हो रही हो या बजट उपलब्ध न हो लिखित रूप में जानकारी उपलब्ध कराये जिससे कि आगे कार्यवाही करते हुये समस्याओ का निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर निर्माण इकाईयो द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उनको निश्चित समयसीमा के अंतर्गत संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

प्रमुख सचिव ने कहा कि मेरठ एनसीआर के क्षेत्र में पडता है तथा वायु प्रदूषण एक बहुत बडी समस्या है, उच्चतम न्यायालय व एनजीटी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देर्शो का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जनपद स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारी लोगो को जागरूक करें तथा विभागीय स्तर पर प्रदूषण कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। ग्रैप-2 लागू हो चुका है संबंधित अधिकारी इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाये तथा ग्रैप के अंतर्गत दिये गये मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि हाइड्रोजन और सौलर एनर्जी भविष्य के ईधन है तथा पर्यावरण हितैषी है, सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं प्रयोग के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसके अंतर्गत पीएम सूर्य घर योजना, रूफटॉप सौलर पैनल इत्यादि से आमजन को अवगत कराया जाये तथा लाभार्थियो को चिन्हित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करे।

कूडा निस्तारण की उचित व्यवस्था करें

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतो में जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नाली-नालो का निर्माण कराया जाये। कूडा निस्तारण की उचित व्यवस्था करें, वॉटर रिचार्ज से पहले पानी का ट्रीटमेंट अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होने दो या तीन ग्राम पंचायतो को चिन्हित कर उन्हें समस्त आवश्यक सुविधाओ से संतृप्त किये जाने के निर्देश दिये। पंचायत भवन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई । 15वां वित्त आयोग एवं पंचम वित्त आयोग के तहत व्यय एवं अवशेष धनराशि की जानकारी प्राप्त करते हुये विकास कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिला पंचायत, ग्राम पंचायत व ब्लॉको में राजस्व बढोत्तरी के लिए नवाचार किया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, परियोजना अधिकारी/प्रभारी यूपीनेडा, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भारती धामा जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, प्रमोद भूषण शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story