×

Meerut News: मेरठ में नौचंदी मेले का उद्घाटन, लेकिन अभी करना होगा कुछ दिनों का इंतजार! जानें वजह

Meerut News: जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा रिबन काटकर व गुब्बारे उडाकर किया गया। उन्होने नौचंदी ग्राउंड पहुंच कर की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Sushil Kumar
Published on: 23 March 2025 3:40 PM
Meerut News: मेरठ में नौचंदी मेले का उद्घाटन, लेकिन अभी करना होगा कुछ दिनों का इंतजार! जानें वजह
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ के ऐतिहासिक प्रांतीयकृत नौचंदी मेले का रविवार शाम विधि विधान के साथ उद्घाटन हो गया। हालांकि मेला प्रेमियों को अभी करीब 15 दिन का और इंतजार करना होगा।‌उसके बाद ही मेले में रौनक देखने को मिलेगी। मेले का उद्घाटन एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर व जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा रिबन काटकर व गुब्बारे उडाकर किया गया। उन्होने नौचंदी ग्राउंड पहुंच कर की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला चढाकर उनको नमन किया। हजरत बाले मियां की दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और गुलपोशी की। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार,सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीण, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। रविवार शाम शहीद द्वार के पास मेले का पारंपरिक उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ।

इस ऐतिहासिक मेले का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से दुकानें आती हैं, जबकि इसे देखने भी आसपास के कई जिलों से लोग आते हैं। रविवार शाम पांच बजे शहीद द्वार के पास मेले का पारंपरिक उद्घाटन भव्य समारोह के बीच हुआ। ऐतिहासिक नौचंदी मेले की बात की जाए, तो परंपरा निभाने के लिए होली के दूसरे रविवार को इस मेले का उद्घाटन कर दिया जाता है। जबकि इसमें दुकान लगने का सिलसिला अब शुरू होगा. ऐसे में जो भी मेला प्रेमी नौचंदी घूमने का मन बना रहे हैं, अभी उन्हें लगभग 15 दिन का और इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आपको मेले में रौनक देखने को मिलेगी।

यह मेला नवचंडी देवी के नाम पर ही लगता है। पहले यह मेला 1 दिन का लगता था, लेकिन फिर 9 दिन का लगने लगा। उसके पश्चात 15 दिन का हो गया। अब यह सवा महीने से अधिक चलता है।यह नवरात्रों का ही मेला माना जाता है, इसलिए होली के बाद दूसरा रविवार खाली नहीं जाता है। बताते चलें कि वैसे ही है मेला प्रांतीय मेला हो गया है, लेकिन अब की बार नगर निगम को इस मेले को लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!