TRENDING TAGS :
Meerut News: शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल नवांकुर की घोषणा, प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल तथा चलचित्र सोसाइटी द्वारा नवांकुर फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
Meerut News
Meerut News: सामाजिक विषयों पर युवाओं में चेतना जगाने के लिए व युवाओं की प्रतिभा को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए कल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल तथा चलचित्र सोसाइटी द्वारा नवांकुर फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में दो श्रेणी की फिल्में दिखाई जाएगी इसमें एक 5 मिनट की और दूसरी 15 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी। 5 मिनट वाली 22 फिल्में आई थी जिसकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात 10 फिल्मों का चयन किया गया इसी प्रकार 15 मिनट की 33 फिल्म में आई थी उनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात 10 फिल्मों का चयन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला करेंगी। प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पदम जी क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनीता चौधरी मेंबर केंद्रीय सेंसर बोर्ड रहेगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित जैन नगीन प्रकाशन रहेंगे। इसके अलावा इस फिल्म महोत्सव में फिल्म से जुड़े विशेषज्ञ कलाकार पटकथा लेखक भी शामिल रहेंगे। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि 5 मिनट और 15 मिनट की 20 फिल्में दिखाई जाएंगी।
जिसको निर्णायक मंडल द्वारा 2- 2 फिल्में दोनों श्रेणी की पुरस्कार की लिए चयनित की जाएंगी। पहली श्रेणी 5 मिनट वाली में प्रथम पुरस्कार विजेता को 11 हजार रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार विजेता फिल्म को 5100 रुपए दिए जाएंगे। जबकि 15 मिनट वाली द्वितीय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 21 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार विजेता फिल्म को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि इसके अलावा दोनों श्रेणियों में 3-3 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सुबह 8 बजे 11:30 बजे तक फिल्मों का आयोजन किया जाएगा। 12 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।