Meerut News: बैंड-बाजे, जयकारों और फूल-मालाओं के बीच रंजन शर्मा ने संभाली कमान, बोले– जनसमस्याओं के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे

Meerut News: पदभार संभालते ही रंजन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,"मैं पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2025 9:08 PM IST
Meerut News: बैंड-बाजे, जयकारों और फूल-मालाओं के बीच रंजन शर्मा ने संभाली कमान, बोले– जनसमस्याओं के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे
X

Meerut News

Meerut News: कांग्रेस पार्टी में रविवार को नया जोश, नया नेतृत्व और नई उम्मीदें नजर आईं। मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष रंजन शर्मा ने आज कांग्रेस कार्यालय, बुढ़ाना गेट पर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

इस मौके को कार्यकर्ताओं ने जश्न में बदल दिया। बैंड-बाजे की धुन, नारेबाजी और गुलाल के साथ समर्थकों ने रंजन शर्मा का उनके आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहां से जुलूस की शक्ल में निकले काफिले ने रास्ते में बाबासाहेब अंबेडकर, क्रांतिकारी मंगल पांडे और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

कांग्रेस कार्यालय पहुंचते ही माहौल बना जैसे विजय उत्सव का कांग्रेस के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत माला, शॉल और पारंपरिक पगड़ी से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की, जबकि संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने किया।

"ये सिर्फ पद नहीं, जनसेवा का संकल्प है" – रंजन शर्मा

पदभार संभालते ही रंजन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,"मैं पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हम गांधी जी के रास्ते पर चलकर अहिंसा और संविधान के प्रति निष्ठा के साथ जनहित की लड़ाई लड़ेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे।"कार्यकर्ताओं ने उनके संकल्प का समर्थन करते हुए तन-मन-धन से साथ देने की बात कही और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व – मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अविनाश पांडे, अजय राय – का आभार व्यक्त किया।

ये चेहरे भी रहे मौजूद

समारोह में कांग्रेस के कई जाने-माने नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, नसीम खान, कृष्ण कुमार किशनी, माया प्रकाश शर्मा, धूम सिंह गुर्जर, हरिकिशन वर्मा, रीना शर्मा, शिव कुमार शर्मा, बबीता गुर्जर, सैयद रिहानुद्दीन, ओमकार शर्मा, अनिल प्रेमी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story