×

Meerut News: मेरठ से कनेक्ट होते ही नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी, बना रिकार्ड

Meerut News: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। संचालन के दूसरे दिन करीब 50 हजार यात्रियों ने इस ट्रेन में सफर किया है। जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।

Sushil Kumar
Published on: 7 Jan 2025 4:18 PM IST
More number of passengers of Namo Bharat train shared their travel experience
X

Namo Bharat train-(Photo- Newstrack)

Meerut News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्‌घाटन के बाद से नमो भारत ट्रेन को आम लोगों के लिए खोल दिए जाने के बाद दिल्ली ही नहीं मेरठ के लोगों में भी खुशी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि दिल्ली से जुड़ने पर नमो भारत का फायदा अब हुआ है। यही वजह है कि नमो भारत ट्रेन के यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। संचालन के दूसरे दिन करीब 50 हजार यात्रियों ने इस ट्रेन में सफर किया है। जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल रक्षाबंधन के दिन 34 हजार यात्रियों ने नमो भारत में सफऱ कर रिकार्ड बनाया था जो कि अब टूट गया है। एनसीआरटीसी के अनुसार, मेरठ से कनेक्ट होते ही यात्रियों में आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों में यात्रा का उत्साह और बढ़ा है। कुल मिला कर अब नमो भारत ट्रेनों में यात्रा का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों ने ट्रेन के सफर और सुविधा की तारीफ करते हुए कहा कि ट्रेन में बैठने पर विदेशी अनुभव जैसा महसूस होता है। रोडवेज बस की तुलना में इस ट्रेन से सफर करने पर समय तो बच ही है, किराया भी ज्यादा नहीं है।


दिल्ली से मेरठ का सफर हुआ आसान

दूसरे दिन ट्रेन में यात्रा करने वाले मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी कुंवर शुजाअत अली कहते हैं कि हवा से बात करती ट्रेन ने दिल्ली से मेरठ कब पहुंचा दिया... पता ही नहीं चला। सबसे अच्छी बात तो यह है कि जिन लोगों के पास ज्यादा सामान होगा, उन्हें भी अपना सामान रखने में दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि भारी से भारी और बड़े से बड़ा बैग रखने के लिए ट्रेन के हर डब्बे में दोनों तरफ खास जगह दी गई है।

समय की बचत भी हो रही है

दरअसल, बड़ी संख्या में दिल्ली से मेरठ के बीच लोग रोजगार आदि के चलते डेली अप डाउन करते हैं। कई लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेन और बस के माध्यम से भी लोग दिल्ली से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। ऐसे में दिल्ली से रोजाना आवागमन करने वाले नौकरीपेशा लोगों को नमो भारत के संचालन से आरामदायक यात्रा के साथ समय की बचत होगी।

किराया भी सस्ता

बता दें कि नमो भारत से आनंद विहार से मेरठ साउथ तक 35 मिनट व न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। मेरठ RRTS ट्रेनों की मैक्सिमस स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। वहीं इसकी एवरेज स्पीड लगभग 100 किमी प्रति घंटा है। इसका एडवांस ट्रैक, सिग्नलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और डेडिकेटेड ओवरहेड या ग्राउंड ट्रैक भारतीय रेलवे की टेक्नोलॉजी से बेहतर है। दिल्ली से मेरठ की दिशा में न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये व प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story