TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: ऑफर लेटर पाकर खिल उठे युवाओं के चेहरे, अरूण गोविल बोले-अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण रखें

Meerut News: मेरठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वधान में एक जॉब फेयर दिशा-4.0 का आयोजन मवाना खुर्द स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 23 Nov 2024 8:59 PM IST (Updated on: 23 Nov 2024 9:00 PM IST)
Offer Letter Pakar Khil Uthe 1167 Face of Youth, Ram of TV Ram Arun Govil said-Be honest towards your work and have a positive attitude towards others
X

ऑफर लेटर पाकर खिल उठे 1167 युवाओं के चेहरे: Photo- Newstrack

Meerut News: आज यहां रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, मेरठ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वधान में एक जॉब फेयर दिशा-4.0 का आयोजन मवाना खुर्द स्थित रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में किया गया। कंपनी के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और प्रतिभागियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया। इस जॉब फेयर में राष्ट्रीय स्तर की करीब 39 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कम्पनियों के लिए 3035 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 1167 विद्यार्थियो को ₹ 10000 से लेकर ₹35000 तक के वेतनमान पर विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया। इस जॉब फेयर में कंपनियों ने पूरी तरह निशुल्क प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया। ऑफर लेटर मिलते ही सभी चयनित प्रतिभागी खुशी से झूम उठे।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के0के0 सिंह एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर रहे। तत्पश्चात उन्होंने जॉब फेयर में आई हुई कम्पनियों के ऑफिशियल्स से मुलाकात की तथा प्रतिभागियों को इस जॉब फेयर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।


अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण रखें- सांसद अरूण गोविल

मुख्य अतिथि सांसद अरूण गोविल ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर दूसरों के प्रति धनात्मक दृष्टिकोण रखें। हमेशा ऐसे कार्य करें जिसमें क्षेत्र समाज राष्ट्र और समस्त मानवजाति का विकास निश्चित हो। राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि केवल परिश्रम ही सफलता का मार्ग है और कठिन परिश्रम मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने सभी चनियत प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि अभी शुरूआत है सफलता का अंतिम लक्ष्य नही।

वही निदेशक डॉ मनोज कुमार ने भी इस जॉब फेयर में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स अपने ही नहीं आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियो के लिए रोजगार के अवसर प्रदान प्रदान कर रहा हैं, वही रूद्र ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड प्रवीण शर्मा एवं सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकेल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story