×

Hathras News: ऑटो और कार की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल

Hathras News: कार की टक्कर से ऑटो में सवार महिलाएं और पुरुष सड़क पर गिर गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में घायलों को तुरंत सहायता की जरूरत थी और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

Sushil Kumar
Published on: 12 Jan 2025 8:32 PM IST
One killed seven injured in auto car collision
X

ऑटो और कार की भिड़ंत में एक की मौत, सात घायल- (Photo- Social Media)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सादाबाद में आगरा रोड पर गांव बेदई के पास रविवार की देर शाम एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरा ऑटो आगरा की ओर जा रहा था और गांव बेदई के निकट एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ऑटो में सवार महिलाएं और पुरुष सड़क पर गिर गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में घायलों को तुरंत सहायता की जरूरत थी और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। राहगीर और खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर दौड़ते हुए पहुंचे, जिसके कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई।


दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। एसडीएम संजय कुमार और सीओ हिमांशु माथुर कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद भेजने की व्यवस्था की। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आगरा के खंदौली निवासी 60 वर्षीय जाकिर खान को मृत घोषित कर दिया। जाकिर खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें चन्द्रवती, मुन्नी देवी, भगवती, रामजीलाल, जय जय बुन्ना देवी और शेट्टी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सादाबाद में भर्ती किया गया है।

कार चालक की लापरवाही से हुआ यह हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिवार के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस हादसे के बाद अब यह देखना होगा कि कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ या किसी अन्य कारण से। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि इस हादसे की सही जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इस दुर्घटना ने पूरे सादाबाद क्षेत्र में खलबली मचाई है और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर गहरे सदमे में हैं। प्रशासन और पुलिस ने घायल व्यक्तियों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की कोशिश की। वहीं, यह भी बताया गया है कि घटना के बाद से सादाबाद के सीएचसी में आवश्यक उपचार की व्यवस्था की गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story