×

Meerut News: मेरठ युवा संसद में बोले डॉ सोमेंद्र तोमर- "वन नेशन वन इलेक्शन" से होगी संसाधनों की बचत

Meerut News: युवाओं को आगे आकर, प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत- 2047 विजन को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए आगे आना चाहिए।

Sushil Kumar
Published on: 23 March 2025 8:22 PM IST
Meerut News: मेरठ युवा संसद में बोले डॉ सोमेंद्र तोमर- वन नेशन वन इलेक्शन से होगी संसाधनों की बचत
X

Meerut News

Meerut News: ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने आज यहां वन नेशन वन इलेक्शन की वकालत करते हुए कहा कि "वन नेशन वन इलेक्शन"से संसाधनों की बचत होगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, परिसर के अटल सभागार में नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ''जनपद स्तरीय विकसित भारत युवा संसद -2025" शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि

युवाओं को आगे आकर, प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत- 2047 विजन को साकार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए आगे आना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने एक राष्ट्र- एक चुनाव का महत्व बताया। इसी संदर्भ में उन्होंने सभी युवाओं को अपने अधिकारों से पहले कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालाl

कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र -एक चुनाव व संघर्षशील नेतृत्व की आवश्यकता बताई. उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा प्रोफेसर वीरपाल सिंह कलानुशासक, की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र मेरठ के जिला युवा अधिकारी श्री यशवंत यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रतियोगिता के नियम बताएं, श्री राजेश तिवारी, युवा अधिकारी क्षेत्र निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगंज, लखनऊ ने माय भारत पोर्टल के विषय में अवगत कराते हुए युवा नेतृत्व का महत्व बताया।

कार्यक्रम में जनपद मेरठ हापुड़ व बिजनौर के प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा विकसित भारत युवा संसद के विषय में विस्तार से अपने विचार रखें. सभी प्रतिभागियों ने एक राष्ट्र- एक चुनाव के विषय पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये । इस युवा संसद में प्रतिभागियों ने विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

संसद प्रक्रिया को आत्मसात करते हुए युवाओं ने प्रश्नकाल, शून्यकाल और विधेयक प्रस्तुतिकरण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की विशेष थीम "वन नेशन, वन इलेक्शन" रही, जिस पर प्रतिभागियों ने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। युवाओं ने एक देश-एक चुनाव प्रणाली के लाभ, चुनौतियों और इसके प्रभाव पर तर्कसंगत और प्रभावी भाषण दिए।

निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में यशवंत यादव, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मेरठ डॉक्टर जूही अग्रवाल, वर्धमान डिग्री कॉलेज बिजनौर, डॉ रानू अग्रवाल, सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉ अजय कुमार तथा डॉक्टर सत्येंद्र कुमार रहे।

डॉ. दुष्यंत कुमार चौहान, नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने कार्यक्रम के उद्देश्यों तथा महत्व के विषय में प्रतिभागियों से विस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम में प्रोफेसर जे ए सिद्दीकी , प्रो आलोक, डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे l

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story