TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: संपूर्ण समाधान दिवस पर 113 शिकायतों में से मात्र 5 का हुआ निस्तारण

Meerut News: इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आमजन की फरियाद को सुना। डीएम ने कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर कराया।

Sushil Kumar
Published on: 21 Sept 2024 4:55 PM IST
Meerut News ( Pic- Newstrack)
X

Meerut News ( Pic- Newstrack)

Meerut News: शनिवार को तहसील सरधना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आमजन की फरियाद को सुना। डीएम ने कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर कराया। वहीं शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान आए कुल 113 शिकायतें आई, जिनमें से मात्र 5 का ही निस्तारण हो सका। वहीं लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के डीएम ने निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की हिदायत दी।

मेरठ की तहसील सरधना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। सभी अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड सरधना में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम मीठेपुर के प्रधान परमेन्द्र सिंह तथा ग्राम अल्लीपुर के प्रधान तेजवीर सिंह को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए, राजस्व, पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड, भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईश कराने इत्यादि प्रकरणो पर 113 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये थे। जिसमें से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतो का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने आमजन को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके शिकायती व प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम सरधना महेश दीक्षित, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story