×

Meerut News: मेरठ के खादी उत्सव में पहुंचे 8 राज्यों के सौ से अधिक प्रतिभागी, अपनी इकाईयों को लगाकर किया उत्पादों का प्रदर्शन

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज आज राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण मेरठ में आयोजित मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 में 8 राज्यों के सौ से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा अपनी इकाईयों को लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 8 Jan 2024 3:03 PM GMT
More than 100 participants from 8 states reached Meeruts Khadi Utsav, displayed their products by setting up their units
X

मेरठ के खादी उत्सव में पहुंचे 8 राज्यों के सौ से अधिक प्रतिभागी, अपनी इकाईयों को लगाकर किया उत्पादों का प्रदर्शन: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज आज राजकीय इण्टर कॉलेज प्रांगण मेरठ में आयोजित मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 में 8 राज्यों के सौ से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा अपनी इकाईयों को लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण खादी वस्त्र, चादर, पटियाला सूट एवं जूतियाँ रही। इसके साथ खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का ओर्गेनिक गुड़ कन्नौज का इत्र, चन्दन, एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ का अचार मुरब्बा एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी समान रहे।

प्रदर्शनी में ऊनी वस्त्रों की सबसे अधिक बिक्री

इससे पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत डॉ. सोमेन्द्र तोमर व भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी के द्वारा किया गया। मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024 में प्रदर्शित उत्पादों का लोगों द्वारा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सराहना की गई। प्रदर्शनी में ऊनी वस्त्रों की बिक्री सर्वाधिक रही। प्रदर्शनी का भ्रमण डॉ. सोमेन्द्र तोमर मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी मा0 सांसद राज्यसभा एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया सुश्री नूपुर गोयल द्वारा किया गया।


प्रदर्शनी में खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का ऑर्गेनिक गुड़, कन्नौज का इत्र, चन्दन एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ़ का अचार मुरब्बा एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी समान, ऊनी वस्त्रों एवं पटियाला सूट एवं जूतियों की ग्राहकों ने खरीदारी की।

वोकल फार लोकल

प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ/गाजियाबाद ने जनपदवासियों से अपील की है कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वोकल फार लोकल की अवधारणा के अनुसार स्थानीय हस्त निर्मित उत्पादों का अधिक से अधिक वस्तुओं का प्रयोग करें तथा विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से आए सूक्ष्म उद्यमियों के उत्पादों को क्रय कर उनका उत्साहवर्द्धन करें। आप सब से पुनः अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर सूक्ष्म उद्यमियों का उत्साहवर्द्धन करें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story