×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: मेरठ में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन दिखा प्रतिभागियों का जूनून

Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्तवावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरूष वर्ग के मैच में प्रतिभागियों का जूनून देखने को मिला।

Sushil Kumar
Published on: 7 March 2024 10:31 PM IST
The passion of the participants was visible on the third day of Kick Boxing Championship in Meerut
X

मेरठ में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन दिखा प्रतिभागियों का जूनून: Photo- Newstrack

Meerut News: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्तवावधान में आयोजित अखिल भारतीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन पुरूष वर्ग के मैच में प्रतिभागियों का जूनून देखने को मिला। विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए हुए फाइटर्स ने अलग-अलग वेट कैटेगरीज़ में अपना दमखम दिखाया।

किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के संयोजक व शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन के मुकाबलों में पुरुष कैटेगरी में ततामी स्पोर्टस प्वाइंट फाइटिंग व ततामी स्पोर्टस किक लाइट के अंतर्गत अंडर 50 अंडर 55, अंडर 60, अंडर 70 तथा ओवर 70 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं।

इन प्रतियोगिताओं के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले मेंस कैटेगरी के मैचों के बाद खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया, कालीकट यूनिवर्सिटी केरल, नव रचना यूनिवर्सिटी गुजरात, एम.जी.आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई, भारतीय यूनिवर्सिटी कोयंबटूर, बिलासपुर, नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, नोबल यूनिवर्सिटी, देशभगत यूनिवर्सिटी आदि देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे है।

डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के सभागार में किया गया। जिसमें पात्र लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। यह कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.आर.पी.सिंह द्वारा प्रस्तावित शासन की नियमावली के अनुरूप किया गया। शासन द्वारा प्रस्तावित नियमावली के विषय में विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.आर.पी.सिंह ने सभी को रूबरू कराया।

प्रतिकुलपति डॉ.अभय शंकरगौड़ा के नेतृत्व में एवं सुभारती लॉ कॉलेज के डीन डॉ.वैभव गोयल भारतीय द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। डॉ.वैभव गोयल भारतीय ने लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के तहत वितरित स्मार्ट फोन के माध्यम से विद्यार्थी को अध्ययन में लाभ मिलेगा।

इस उपलक्ष में विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण एवं कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, ट्रस्टी सेक्रेटरी डॉ.कृष्णा मूर्ति ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन संदेश भेजा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story