×

Meerut News: 10 हजार का इनामी मेरठ पुलिस ने मुठमेड़ में किया गिरफ्तार, डकैती के मामले में था फरार

Meerut News: प्रवक्ता के अनुसार 26/27 सितंबर की रात्रि में थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर ट्रांसफार्मर का तेल एवं कॉपर वायर लूटकर तथा गार्ड्स की लाइसेंस बंदूक व दो मोबाईल भी लूटकर ले गए थे

Sushil Kumar
Published on: 22 Nov 2024 8:39 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ के मवाना में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। थाना मवाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार काम्बोज ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा सांधन पुलिया पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी और इसी दौरान ग्राम मवाना खुर्द की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रुकने को कहा गया, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।

अचानक मोटर साईकिल गिर गयी और अभियुक्त को सांधन पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव कुमार उर्फ भोला पुत्र स्व0 मामचन्द निवासी मन्दिर वाली गली ग्राम सलारपुर जलालपुर थाना गंगानगर जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष के रुप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद एलसीडी कंपनी माइक्रोमेक्स, एक अदद डीवीआर, एक अवैध तंमचा-315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त थाना मवाना के मु0अ0सं0 390/2024 धारा 310(2),317(2),3(5) बीएनएस में वांछित है तथा 10 हजार का ईनामी अभियुक्त है। अभियुक्त गौरव कुमार उर्फ भोला की निशादेही पर गोल्डन ऐवेन्यु कालोनी के अन्दर से लूटे गये एलसीडी व डीवीआर को साधन की पुलिया से रजवाहे के पास से करीब 400 मीटर दूर चकरोड के पास ईख के खेत से बरामद किये गये । अभियुक्त गौरव कुमार उर्फ भोला उपरोक्त के लगातार फरार रहने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अभियुक्त उपरोक्त पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

प्रवक्ता के अनुसार 26/27 सितंबर की रात्रि में थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर ट्रांसफार्मर का तेल एवं कॉपर वायर लूटकर तथा गार्ड्स की लाइसेंस बंदूक व दो मोबाईल भी लूटकर ले गए थे जिसके संबंध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0 390/24 धारा 310(2) बीएनएस पंजीकृत है । इस मामले में मोहित उर्फ भूरा, रंजीत,गौरव उर्फ भोला,. दीपान्शु उर्फ लोहरू, मन्नु, कुन्दन,साजिद उर्फ भूरा और अमीरुद्दीन के नाम प्रकाश में आये है। जिनमे से मोहित उर्फ भूरा, रंजीत, दीपाँशु उर्फ लोहरु, मन्नू, कुन्दन, साजिद को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 317(3), 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गई ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story