×

Meerut News: पीएम मोदी मेरठ सिटी स्टेशन से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर वंदेभारत ट्रेन का करेंगे उ्दघाटन

Meerut News: मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ-लखनऊ के बीच वंदेभारत ट्रेन शनिवार से शुरू होने वाली है। रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक चलवाया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 30 Aug 2024 9:01 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटा है। मेरठ स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम होगा। 31 अगस्त को मेरठ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन का उ्दघाटन पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर करेंगे। बताया जा रहा है कि शहर के चार स्कूलों के 200 बच्चे भी नि:शुल्क सफर करेंगे। इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा मेरठ से लखनऊ सफर करने वालों को होगा। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। राज्यरानी के रूट पर ही नई वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा।

मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ-लखनऊ के बीच वंदेभारत ट्रेन शनिवार से शुरू होने वाली है। रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक चलवाया जाएगा। उधर,रेलवे अधिकारी ने आज बताया कि ट्रेन का विधिवत संचालन रविवार एक सितंबर से शुरू होगा। हालांकि रेलवे ने 27 अगस्त को मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22489) के संचालन की घोषणा की थी। इसका समय तो जारी किया था, लेकिन नियमित संचालन को लेकर असमंजस था।

यह वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच 1 सितंबर से रेगुलर चलेगी। मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी।बता दें कि मेरठ से सुबह 6.35 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद बरेली होते हुए 1.45 बजे लखनऊ जाएंगी। वापसी में भी यह ट्रेन इन्‍हीं स्‍टेशनों में रुकते हुए आएगी।कहा जा रहा है कि लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की एसी चेयरकार का किराया 1500 रुपये से 1800 रुपये के बीच हो सकता है वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 से 2500 के बीच संभव है पर अभी किराया जारी नहीं हुआ है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story