×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: दलितों की घुड़सवारी में पथराव मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार

Meerut Crime: दलितों की घुड़चढ़ी पर पथराव और मारपीट का मामला तूल पकड़ने के बाद थाना फलावदा पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे आठ अभियुक्तों को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Sushil Kumar
Published on: 18 July 2024 9:08 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Pic: Newstrack) 

Meerut News: मेरठ में दलितों की घुड़चढ़ी पर पथराव और मारपीट का मामला तूल पकड़ने के बाद थाना फलावदा पुलिस ने घटना में वांछित चल रहे आठ अभियुक्तों को आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बता दें कि फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 15 जुलाई को डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें 6 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आऱोपियों के खिलाफ थाना फलावदा पर धारा 333/191(2)/115(2)/352/125 बीएनएस व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, बुधवार को राज्य मंत्री दिनेश खटीक पीड़ित परिवार से मिले थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताते हुए थानेदार को फोन पर काफी हड़काया था।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अऩुसार गिरफ्तार किये अभियुक्तों के नाम फरमान पुत्र इब्राहिम, इसराइल पुत्र इब्राहिम, अहसान पुत्र इब्राहिम, सादिक पुत्र इब्राहिम, फैसल पुत्र इसरार, असनाम पुत्र सलीम, अबरार पुत्र महमूद और अरबाज पुत्र इदरीश समस्त निवासीगण ग्राम रसुलपुर मुरादनगर थाना फलावदा जनपद मेरठ को महलका बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम न्यायिक/विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस प्रवक्ता के अऩुसार 15 जुलाई को मुकदमा वादी हरिराम पुत्र मंगू सिह नि0 ग्राम रसूलपुर मुरादनगर थाना फलावदा मेरठ द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर सलमान, फरमान, इसराइल, अहसान, सादिक पुत्र इब्राहिम, फैसल पुत्र इसरार, इसरार पुत्र कल्लन, शाहिल पुत्र इसराइल, समीर पुत्र फारुख, असनाम पुत्र सलीम, अबरार पुत्र महमूद, नदीम पुत्र मोहर्रम, अरबाज पुत्र इदरीश, रहीसा पत्नि फारुख, फराना पत्नि इसराइल, रजिया पुत्री फारुख, सना पत्नी इसराइल, नइमा पत्नि सलमान तथा 08 व्यक्ति अज्ञात समस्त निवासी ग्राम रसूलपुर के खिलाफ धारा 333/191(2)/115(2)/352/125 बीएनएस व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान मजरूब के बयान व मेडिकल संजयवती के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 74/109 बीएनएस की वृद्धि की गयी।

आरोप है कि मुरादनगर थाना फलावदा मेरठ के द्वारा वादी मुकदमा के भतीजे सचिन कुमार पुत्र सतीश नि0 ग्राम रसूलपुर मुरादनगर थाना फलावदा की शादी में डीजे को जबरदस्ती बंद कराते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग करना व गाली गलौज करते हुए मारपीट करना तथा अपने घरो की छतों से पथराव करना जिसमें वादी पक्ष के संजीत पुत्र इलम सिह व संजयवती पत्नि सेवाराम व अरुण पुत्र सुशील व बंटी पुत्र सतीश आदि के घायल हुए थे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story