Meerut: पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Meerut News: चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब की 600 शराब की पेटियां बरामद की। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गया।

Sushil Kumar
Published on: 27 Feb 2024 5:30 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना जानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब की 600 शराब की पेटियां बरामद की। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस के मली कामयाबी की बावत जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज थाना जानी पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर संदीप(42) पुत्र बलवान निवासी ग्राम सिसाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत (हरियाणा) को जानी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 330 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 270 पेटी देशी शराब नाजायज बरामद की गयी। बरामद शराब का बाजार में मूल्य लगभग 20 लाख रूपये है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना जानी पर मु0अ0सं0-70/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संदीप ने पूछताछ में बताया कि मैं श्रीराम एग्रीवेन्चर्स प्राईवेट लिमिटेड डिस्टलरी जिला पौडी गढवाल (उत्तराखण्ड) से अरूणाचल प्रदेश जाने हेतु शराब के नकली कागजात तैयार कराकर आयशर कैन्टर में उक्त अवैध शराब भरकर नकली कागजो को असली कागजात की तरह प्रदर्शित कर अरूणाचल प्रदेश जाने के बजाए सांपला सोनीपत माल सप्लाई करता हूँ तथा अधिक मुनाफा कमाता हूँ। अभियुक्त के उक्त कृत्य से सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 330 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का NAVY CLUB BLUE PREMIUM BLENDED WHISKY (For sale in Goa), 270 पेटी अवैध देशी शराब मार्का मसाला संतरा (For sale in Goa), अपराध में प्रयुक्त एक आयशर कैन्टर बरामद किया गया है। पुलिस टीम की अगुवाई थानाध्यक्ष जानी प्रजन्त त्यागी कर रहे थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story