TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: गोकशी कर रहे दो मांस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Meerut News: गोकशी कर रहे दो मांस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मांस तस्करों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल ज्यादा होने पर वे कामयाब नहीं हुए।

Sushil Kumar
Published on: 22 Sept 2024 9:36 PM IST
Police arrested two meat smugglers who were slaughtering cows and sent them to jail
X

गोकशी कर रहे दो मांस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल: Photo- Newstrack

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के किठौर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर खन्द्रावली के जंगल में गोकशी कर रहे दो मांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पशुओं का मांस, छुरी, कुल्हाड़ी, तराजू आदि बरामद किया गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मांस तस्करों ने पुलिस पर किया हमला

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज रात थाना किठौर पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना किठौर पुलिस को रविवार सूचना मिली कि ग्राम खन्द्रावली के जंगल में गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। मांस तस्करों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल ज्यादा होने पर वे कामयाब नहीं हुए। यहां से पुलिस ने मंसूर पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खन्द्रावली थाना किठौर और फिरोज पुत्र भूरे निवासी ग्राम खन्द्रावली थाना किठौर मेरठ को को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद हुए सामान

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से करीब 70 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मांस काटने के उपकरण- 01 दाव, 02 छुरी व 01 तराजू व 02 बांट (1 किग्रा, .500 किग्रा), 01 लकड़ी का गुटका, एक रस्सी करीब 5 मीटर व अभियुक्त मंसूर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना किठौर पर धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्व थाना किठौर पर विधिक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story