TRENDING TAGS :
Meerut News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
Meerut News: मेरठ में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 बने-अधबने अवैध पिस्टल और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: मेरठ में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13 बने-अधबने अवैध पिस्टल और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज लोहिया नगर थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कुमार को थानाक्षेत्र में हुमायूंनगर गली नं. 3 के मुईज नाम के व्यक्ति के घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान मुईज नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश देकर मौके से एक अभियुक्त मुईज पुत्र जमील निवासी गली नं0 3 हुमायूंनगर थाना लोहियानगर मेरठ को अवैध संचालित फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस पछताछ में पकड़े गए अभियुक्त मुईज ने बताया कि मैं अवैध पिस्टल बनाने का काम पिछले एक साल से कर रहा हूं। इस काम में मैं पिस्टल का अधबना सामान राशिद पुत्र इकबाल निवासी श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ से खरीदता हूं और जब पिस्टल तैयार हो जाती है तो मैं और राशिद मिलकर प्रति पिस्टल 20 हजार रूपये में राजकुमार पुत्र नरपत निवासी महिपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को बेच देते हैं और कभी कभी राशिद को भी बेच देते हैं । राशिद भी तैयार पिस्टल को किसी और को बेच देता है। मैं और मेरे साथी राशिद व राजकुमार यह काम संगठित होकर धन कमाने के लिये करते है वह दोनो भी पेशेवर अपराधी है।