×

Meerut News: 17 वर्ष से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश चेकिंग में गिरफ्तार

Meerut News: लूट की घटना के मामले में 17 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है

Sushil Kumar
Published on: 2 March 2025 11:13 AM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ की थाना खरखौदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट की घटना के मामले में 17 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ दस टायरा ट्रोला ट्रक के चालक को बंधक बनाकर ट्रक में सवार व्यक्तियों से करीब साढे चार लाख रुपए और एक मोबाइल फोन लूट लिया था।

आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है।जिला पुलिस पवक्ता ने पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए आज सुबह बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नामगुल्लू उर्फ गुलबहार उर्फ सत्तार पुत्र रशीद निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी अबूबकर मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जिला गाजियाबाद है। प्रवक्ता ने बताया कि

खरखोदा पुलिस बुधवार सुबह थाना खरखौदा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर रोड़ नगला पातू को जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गुल्लू उर्फ गुलबहार उर्फ सत्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।10 अगस्त 2008 को आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना खरखौदा क्षेत्र में डी0ए0वी0 काँलेज के सामने मैन सड़क पर दस टायरा ट्रोला को ओवरटेक कर ट्रक में बैठे व्यक्तियों से 4,48,800 रूपये व एक मोबाईल फोन लूट लिया गया था तथा वाहन चालक के लड़के को बंधक बनाकर डाल दिया था ।

इस घटना में अभियुक्त का सहअपराधी जहांगीर पुत्र इकबाल निवासी हिंड थाना थाना भवन जिला मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके उपरांत से अभियुक्त फरार हो गया था तथा 17 वर्षों से लगातार अपने आप को छिपाते हुये लगातार फरार चल रहा था।थाना खरखौदा पुलिस अभियुक्त की तलाश में निरन्तर प्रत्यनशील थी । अभियुक्त की तलाश के अथक परिश्रम के दौराने ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अपने आप को छिपाने के उद्देश्य से अपना नाम पता बदलकर लोनी गाजियाबाद में रह रहा है । जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना खरखौदा पुलिस निरन्तर प्रत्यनशील थी ।



Admin 2

Admin 2

Next Story