×

Meerut News: पुलिस चौकी में पार्टी, चौकी प्रभारी लाइऩ हाजिर

Meerut News: कॉलोनी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए चौकी स्थापित की गई थी। चौकी का उद्घाटन 17 मार्च को ही किया गया था।

Sushil Kumar
Published on: 26 March 2025 8:12 PM IST (Updated on: 26 March 2025 8:31 PM IST)
Meerut News: पुलिस चौकी में पार्टी, चौकी प्रभारी लाइऩ हाजिर
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ के थाना लोहियानगर क्षेत्र की जाकिर कालोनी पुलिस चौकी के अंदर पार्टी देने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइऩ हाजिर किया एसएसपी द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बुधवार को क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर आशुतोष कुमार ने बयान जारी कर बताया कि जाकिर कालोनी पुलिस चौकी के अंदर पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में जानकारी हासिल की गई तो चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कुछ व्यक्तियो के साथ पार्टी की जा रही है।

जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के क्रम में शाम को चेकिंग आदि की जाती है। इस प्रकार शासकीय कार्यों के निर्वहन के दौरान लापरवाही और अनियमितता बरतने व पार्टी करने के संबंध में इनके खिलाफ रिपोर्ट प्रेषित की गई है। एसएसपी द्वारा इनका स्थानान्तरण पुलिस लाइन कर दिया गया है। गौरतलब है कि ज़ाकिर कॉलोनी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए चौकी स्थापित की गई थी। चौकी का उद्घाटन 17 मार्च को ही किया गया था। नई नवेली चौकी की कमान दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई थी।

बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र प्रताप ने रोज़ा इफ्तार के लिए चौकी में ही पार्टी रखी थी। इस दौरान चौकी के स्टाफ समेत कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान मौजूद रहे किसी व्यक्ति ने पार्टी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई और एसएसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

जांच में चौकी में इफ्तार पार्टी आयोजित होने की पुष्टि होने पर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप को लाइऩ हाजिर कर दिया। इस पूरे मामले पर विभागीय जांच बिठा दी गई है जांच में जो भी ओर दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story