TRENDING TAGS :
Meerut News: पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश, नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी मुठभेड़ में घायल
Meerut News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी को पुनः गिरफ़्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Meerut News: थाना किठौर क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी ने हिरासत के दौरान पुलिस कर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना किठौर क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो वायरल हआ था। इस वीडियो में एक व्यक्ति छेड़छाड़ करता हुआ और परेशान करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस संदर्भ में वीडियो का संज्ञान लेते हुए तहरीर प्राप्त करके थाना किठौर पर मुकदमा दर्ज किया गया और तत्काल उस व्यक्ति को जिसका नाम महबूब है, जो शाहजहांपुर थाना किठौर क्षेत्र का निवासी है। तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में जब उसे पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो ले जाने वाली पुलिस टीम का पिस्टल छिनकर आरोपी फरार हो गया। बाद में थाना किठौर प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा कांबिंग की गई। पुलिस से खुद को घिरा देखकर आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी को पुनः गिरफ़्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उधर, पीड़ित नाबालिग छात्रा के परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम उनकी नाबालिग बेटी जो की 11वीं की छात्रा है। स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी महबूब ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया। इन्कार करने पर आरोपी द्वारा उनकी बेटी के बाल पकड़कर छेड़छाड़ की गई। घर आकर बेटी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उधर गांव के किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।