×

Meerut News: मेरठ पुलिस का एक्शन जारी, 40 लाख की लूट का एक और आरोपी मुठभेड़ में घायल

Meerut News: घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। इससे पहले कल मेरठ में बंधक बनाकर लूट करने की घटना में शामिल बदमाश विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी थी।

Sushil Kumar
Published on: 13 Jan 2025 10:47 AM IST
Meerut News: मेरठ पुलिस का एक्शन जारी, 40 लाख की लूट का एक और आरोपी मुठभेड़ में घायल
X

40 लाख की लूट का एक और आरोपी मुठभेड़ में घायल  (photo: social media )

Meerut News: यूपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। मेडिकल थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार में शिक्षक रवींद्र के मकान में उनकी बेटी अनन्या को बंधक बनाकर लूट करने वाला बदमाश निशु देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है। इससे पहले कल मेरठ में बंधक बनाकर लूट करने की घटना में शामिल बदमाश विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी थी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने आज बताया कि मेडिकल पुलिस द्वारा बीएनजी कट के पास गेशुपुर रोड पर देर रात चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार गेशुपुर की ओर से आता हुआ दिखायी दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच घबराहट में स्कूटी फिसल जाने के कारण गिर गयी। स्कूटी सवार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भगने लगा।‌ पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी, जिसमें पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल बदमाश द्वारा अपना नाम निशु पुत्र रोहताश निवासी ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटरा है, जिसके कब्जे से एक तमन्चा, खोखा कारतूस, एक स्कूटी, लूटे गये आभूषण व 03 हजार रूपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त थाना मेडिकल क्षेत्र में हुई दम्पति से लूट की घटना में 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दिनदहाड़े की घर में लूट

पुलिस के अनुसार गत शुक्रवार को शहर के नौचंदी क्षेत्र में शिवालिक होम्स में दिनदहाड़े शिक्षक दंपती के घर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। घर में मौजूद 15 साल की बेटी को बंधक बनाकर मारपीट की गई। सेफ का ताला तोड़कर बदमाश 40 लाख के आभूषण, 20 हजार की नकदी और फ्लैट के कागजात लेकर फरार हो गए थे। घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story