×

Meerut News: फायरिंग कर आतंक मचाने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, घटना में एक बच्चा हुआ था घायल

Meerut News: घायल अभियुक्त की पहचान अजीम पुत्र बुन्दू निवासी गली नं0 05 तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा-315 बोर , एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।

Sushil Kumar
Published on: 8 Jan 2025 11:23 AM IST
Meerut News: फायरिंग कर आतंक मचाने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, घटना में एक बच्चा हुआ था घायल
X

शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल  (photo: social media )

Meerut News: मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ मदीना कॉलोनी फेस - 2 कब्रिस्तान के पास हुई। घायल बदमाश की पहचान अजीम पुत्र बुन्दू निवासी गली नं0 05 तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज सुबह मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत देर रात थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 6 जनवरी को लिसाड़ी गेट क्षेत्र में क्षेत्र में फायरिंग की घटना करने वाला शातिर अभियुक्त मदीना कॉलोनी फेस - 2 कब्रिस्तान के पास छुपा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो अभियुक्त पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान अजीम पुत्र बुन्दू निवासी गली नं0 05 तारापुरी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा-315 बोर , एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

शातिर किस्म का अपराधी

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा 6 जनवरी को फायरिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया है। इसके फायरिंग की घटना में एक बालक फायर की आवाज से डरकर छत से गिरकर घायल हो गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्व थाना लिसाडी गेट पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story