TRENDING TAGS :
Meerut News: पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा घायल, तमंचा, मोटरसाइकिल, लूटे गए कान के कुंडल बरामद
Meerut News: पुलिस व अभियु्क्त के बीच हुयी फायरिंग में अभियुक्त के बांये पैर में गोली गली है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
Meerut News: मेरठ शहर में एम0पी0एस स्कूल के पीछे थाना क्षेत्र सदर बाजार पर 12/13 अक्टूबर की रात में पुलिस की लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गये सोने के दो कुंडल,बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सदर बाजार व देहली गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम आलिम उर्फ बॉबी है। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुठभेड़ 12/13 अक्टूबर की रात्रि में उसे समय हुई। जब पुलिस थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग व गस्त कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल सामने से आती दिखायी दी । पुलिस द्वारा चैकिंग के उद्देश्य से मोटरसाईकिल को रुकने का संकेत दिया गया। परन्तु अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर मोटरसाईकिल तेज रफ्तार से भगा दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा करते हुए थाना देहली गेट पुलिस की मदद से अभियुक्त का पीछा कर एम0पी0एस स्कूल के पीछे थाना क्षेत्र सदर बाजार पर अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस व अभियु्क्त के बीच हुयी फायरिंग में अभियुक्त के बांये पैर में गोली गली है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
सदर बाजार व देहली गेट में लूट की घटना
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में थाना सदर बाजार व देहली गेट में लूट की घटना की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर धारा 304 bns व थाना देहली गेट पर धारा 304 bns पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त आलिम उर्फ बॉबी पुत्र दिलशाद सकुर नगर सितारा वाली मस्जिद लिसाड़ी गेट मेरठ का निवासी है। अभियुक्त के पास से एक मोटर साइकिल बिना नंबर की सदर बाजार क्षेत्र से लूटे गए 2 कान के कुंडल, एक तमंचा, एक भरा कारतूस, एक फोन बरामद हुआ है।