TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में डकैती के 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 घायल
Meerut News: पुलिस ने ट्रांसफार्मर का सामान व तांबा लूटने की डकैती की घटना का सफल अनावरण किया है। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Meerut News: थाना गंगानगर और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गंगानगर क्षेत्र अंतर्गत दो गार्डो को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का सामान व तांबा लूटने की डकैती की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, पांच किग्रा तार तांबा, ट्रांफार्मर खोलने के उपकरण, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, मोटर साइकिल बरामद किया है।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज प्रातः थाना गंगानगर प्रभारी अनूप कुमार सिंह की अगुवाई में थाना गंगानगर पुलिस एवं स्वाट टीम सिखेंडा बम्बा पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मोटर साईकिल को तेजी से एमआईईटी की तरफ भागने पर बदमाशों का पीछा करते समय मोटर साइकिल सवार व इनके साथी कार सवार बदमाशों द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
थाना प्रभारी गंगानगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह थाना गंगानगर व उप निरीक्षक अतुल कुमार स्वाट टीम ने बचते बचाते आत्मारक्षार्थ जवाबी गोलीबारी की तो पुलिस मुठभेड के दौरान दो बदमाश घायल हो गये। जिनकी पहचान थाना कंकरखेडा क्षेत्र निवासी शेर खान और साजिद के रूप में हुई है। दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
इनके पांच साथियों नईम,जाहिद,फारूख,सादिक उर्फ लल्लू और जुल्फकार को ट्रासफार्मर का चोरी हुआ तांबा लगभग 5 किग्रा व ट्रासफार्मर खोलने के उपकरण व स्विफ्ट डिजायर कार सहित सिखेडा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तों द्वारा 1 फरवरी की रात्रि में थाना गंगानगर क्षेत्र अंतर्गत दो गार्डो को बंधक बनाकर डकैती के दौरान ट्रांसफार्मर का सामान व तांबा लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना गंगानगर पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 109(1) /3(5) बीएनएस पंजीकृत है जिसमें सभी अभियुक्त वांछित है। घायल बदमाशो को उपचार हेतु जिला अस्पताल मेरठ भेजा गया है। बदमाशो के साथ हुई पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/24 धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।