TRENDING TAGS :
Meerut News: चोरी की योजना बना रहे शातिर चोरे से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार
Meerut News: इंचौली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की शातिर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
Meerut News
Meerut News: मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की शातिर चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, घेराबंदी करके तीन और बदमाश दबोच लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बदमाशो के कब्जे से कब्जे से एक तंमचा,कारतूस,चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार बरामद व चोरी करने के उपकरण बरामद किये हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ की बावत जानकारी देते हुए बताया कि 18/19 मार्च की रात्रि में थाना प्रभारी इंचौली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जंगल ग्राम इंचौली में कुछ शातिर चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर एवं अन्य सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इंचौली की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने आपको घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान छोटू उर्फ इम्तियाज़ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर 28 लक्खीपुरा थाना लोहियानगर मेरठ के रूप में हुई तथा इसके अन्य तीन साथियों शाहिद लंगड़ा पुत्र रमजान, सोहेल पुत्र मौ0 यामीन और जीवन उर्फ नईम
को भी कांबिंग/घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
मौके से अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस,चोरी करने के उपकरण पेंचकस, प्लास, आरी, हथौड़ी इत्यादि बरामद हुए । इनके पास से थाना इंचौली के क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटना के संबंध में चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार बरामद हुए हैं। अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।