×

Meerut News: मेरठ में चेन लुटेरों के साथ पुलिस में मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक हुआ गोली लगने से घायल

Meerut News यह मुठभेड़ जागृति विहार एक्सटेंशन गुर्जर चौक इलाके में हुई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चेन लुटेरे 50 वर्षीय शाहिद पुत्र घसीटा और 39 वर्षीय मेहताब उर्फ चिकना के रूप में हुई है।

Sushil Kumar
Published on: 26 Feb 2025 10:19 AM IST
Meerut Encounter News
X

Meerut Encounter News: (Image From Social Media)

Meerut News: मेरठ की थाना मेडिकल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हो गया,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌। यह मुठभेड़ जागृति विहार एक्सटेंशन गुर्जर चौक इलाके में हुई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चेन लुटेरे 50 वर्षीय शाहिद पुत्र घसीटा और 39 वर्षीय मेहताब उर्फ चिकना के रूप में हुई है। इनमें मेहताब उर्फ चिकना दाएं पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। इनके पास से एक तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कूटी के अलावा 11250 रुपए बरामद हुए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी मेडिकल की अगुवाई में देर रात थाना मेडिकल की पुलिस टीम द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन गुर्जर चौक पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति गुर्जर चौक से आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए रिंग रोड की ओर भागे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनकी स्कूटी इनर रिंग रोड पैर फिसल कर गिर गई। बाइक पर सवार एक व्यक्ति पैदल-पैदल खेतों की तरफ भागा जबकि दूसरा रोड पर ही भागने लगा। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करने लगा।पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ अभियुक्त पर फायर किया गया । जिसमें पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की पहचान मेहताब उर्फ चिकना पुत्र गफ्फार निवासी गली नंबर 3 अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के रूप में हुई । घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुई। दूसरी तरफ भागे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। की पहचान शाहिद पुत्र घसीटा निवासी गली नंबर 4 मोहल्ला किदवई नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के रूप में हुई है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गत 21 फरवरी को उनके द्वारा दोपहर 1:00 बजे किला रोड थाना मेडिकल क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की चेन लूटी गई थी। इसके संबंध में थाने से जानकारी करने पर मुकदमा धारा 304 बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story