×

Meerut News: गोकशी के मामले के आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल

Meerut News: अतिरिक्त अभियुक्त खालिद थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत माह दिसम्बर की शुरुआत में अटेरना पुल के पास गौकशी की घटना में सम्मिलित था। जिसके संबंध में थाना सरधना पर पंजीकृत धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम पंजीकृत है।

Sushil Kumar
Published on: 17 Dec 2024 9:26 AM IST
Meerut Police encounter
X

Meerut Police encounter  (photo: social media ) 

Meerut News: सरुरपुर व सरधना पुलिस की टीम की गोकशी के मामले के एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई‌। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने आज सुबह देर रात हुई इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से थाना सरूरपुर के धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र इलियास उर्फ इसलाम निवासी कस्बा खिबई वार्ड नं0 6 थाना सरुरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त खालिद थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत माह दिसम्बर की शुरुआत में अटेरना पुल के पास गौकशी की घटना में सम्मिलित था। जिसके संबंध में थाना सरधना पर पंजीकृत धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम पंजीकृत है।

झाडी में झिपाकर रखते थे असलाह

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त खालिद द्वारा पूछताछ में थाना सरूपुर क्षेत्र की घटना एवं अन्य क्षेत्र में इनके द्वारा की जा रही घटना के गौवंश के अवशेष को नानू नहर में पुल के पास फेंकना बताया गया था। घटना से पूर्व हम लोग नानू पुल के पास ही नहर के पास एकत्र होते है। शराब एवं खाना आदि का सेवन करके प्लान बनाकर निकलते है ताकि कोई शक ना कर सके। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि हम अपनी सुरक्षार्थ हेतु अवैध असलाह भी रखते है और असलाह को नहर के किनारे झाडी में झिपाकर रख देते थे और घटना करने से पूर्व यही से निकालकर ले जाते है और गौकसी की घटना कारित कर वहीं पुनः रख देते है।

नहर पटरी पर सोमवार को दिन में गाय के अवशेष भी मिले

अभियुक्त कि इस जानकारी के बाद देर रात झाडी में अवैध असलाह की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधना प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष सरुरपुर अजय शुक्ला की अगुवाई में एक पुलिस टीम नानू पुल के पास ग्राम मढियाई की नहर पटरी जहां पर सोमवार को दिन में गाय के अवशेष भी मिले थे। उसी स्थान पर अभियुक्त को झाड़ियों में छुपाये गये अवैध अस्लाह को बरामद कराने हेतु लाई थी। बरामदगी कराते समय अभियुक्त द्वारा झाडियों में पहले से छुपाये लोडेड तंमचे को अचानक झाडियों से निकालकर पुलिस टीम पर फायर किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त खालिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी सरधना भेजा गया है। अभियुक्त थाना सरधना के धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम एवं थाना सरुरपुर के धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अपराधी है। बरामदगी के संबध में थाना सरधना पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story