TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में पुलिस का गोकशों से आमना-सामना, मुठभेड़ के बाद दो गोकश पकड़े
Meerut News: जवाब में पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ में हवाई फायर किया तभी स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति नीचे गिर गये और पैर बंधे हुए भैंस के बच्चा (कटिया) भी गिर गया।
Meerut News: मेरठ में भैंस का बच्चा(पडा/कटिया) को काटने जा रहे पांच गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें स्कूटी सवार दो बदमाश स्कूटी फिसलने से नीचे गिर गए। जिसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के तीन साथी जंगल में छुपे हुए थे जो मौका पाकर भागने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस को गौकशों से कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं और वो कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने आज सुबह मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मेरठ द्वारा जनपद मेरठ में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज तड़के थाना जानी प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम सिवालखास से पस्तरा जाने वाले रोड पर आम के बाग के पास चैकिंग कर रही थी । इस दौरान एक स्कूटी सवार पर दो व्यक्ति भैंस का बच्चा(पडा/कटिया) को पैर बाँधकर घसीटते हुए काटने के लिये ले जा रहे थे। जिनको संदिग्ध होने पर टार्च की रोशनी में चैकिंग हेतु रोका गया तो रोड से दाहिने तरफ अपनी स्कूटी को उतारते हुए स्कूटी सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जवाब में पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ में हवाई फायर किया तभी स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति नीचे गिर गये और पैर बंधे हुए भैंस के बच्चा(कटिया) भी गिर गया। दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया
पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान करन यादव(22) पुत्र राजू निवासी थापर नगर कुम्हार मौहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ और इन्तजार(49) पुत्र इस्तकार निवासी ऊँचा खेडा, बुनकर नगर ,काँच का पुल खिर्वा वाला कब्रिस्तान थाना लिसाडी गेट मेरठ के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, खौखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस, दो छुरी, एक पेचकस, एक वाका, एक भैंस का बच्चा(कटिया) व एक द स्कूटी एक्टीवा बिना नम्बर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के तीन साथी जंगल में छुपे हुए थे जो मौका पाकर भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश कर जल्द गिरफ्तार की जायेगी । गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी अपने साथियों के साथ गौकशी की घटना कारित करने में जेल जा चुके है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना जानी पर अभियुक्तों के ख़िलाफ़ धारा 109(1)/3(5) बीएनएस(पुलिस मुठभेड) व 3/25/27 व 4/25 आर्म्स एक्ट एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया है।