×

Meerut News: पुलिस ने मुठभेड़ 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी फिरौती

Meerut News: बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी शादाब उर्फ गोलू के बांये पैर में लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल शादाब उर्फ गोलू समेत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 18 Feb 2025 11:54 AM IST
Meerut News: पुलिस ने मुठभेड़ 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी फिरौती
X

Meerut News: मेरठ के थाना मवाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को उफचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज तड़के हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मवाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 17/18 फऱवरी की रात् थाना मवाना पुलिस टीम अटौरा रोड पर रात्री चैकिंग कर रहे थी। इस दौरान ईदगाह के पीछे तीन व्यक्ति ग्राम अटौरा की ओर से कस्बा मवाना की ओर आते दिखाई दिये । पुलिस पार्टी द्वारा शक बदमाश होने पर टार्च की रोशनी से चैक किया तो तीनो व्यक्ति एक दम से सकपकाकर अटौरा रोड से जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस के घेराबंद करने पर बदमाशों ने तमंचे से पुलिस टीम पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी शादाब उर्फ गोलू के बांये पैर में लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल शादाब उर्फ गोलू समेत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों के नाम शादाब उर्फ गोलू पुर आस मौहम्मद, आमिर पुत्र एहसान व जुबैर पुत्र इसराइल हैं। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ राजू जैन जिनकी मवाना क्षेत्र में डाकखाने वाली गली में टाईल्स की दुकान है की तहरीर पर 14 फऱवरी को थाना मवाना पुलिस फिरौती मांगने की धमकी के संबंध में फिरोती मांगने की धमकी देने के सम्बन्ध में धारा 308/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शादाब उर्फ गोलू व जुबैर की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 109 बीएनएस व 3/4/25 आयुध अधिनियम थाना मवाना पंजीकृत किया गया।



Admin 2

Admin 2

Next Story