×

Meerut News: पुलिस ने मारा छापा तो युवतियों संग अंतरंग मिले युवक, अंदर का नजारा देख...

Meerut News: पुलिस ने महिला पुलिस के साथ लोगों की गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर मौके से तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। छापे के दौरान होटल में भगदड़ मच गई। कई जोड़े भागते देखे गये।

Sushil Kumar
Published on: 1 Jun 2023 12:23 AM IST
Meerut News: पुलिस ने मारा छापा तो युवतियों संग अंतरंग मिले युवक, अंदर का नजारा देख...
X
(Pic: Newstrack)

Meerut News: मेरठ जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र के भूनी गांव स्थित होटल व्यवसाय के आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार को पुलिस ने महिला पुलिस के साथ लोगों की गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर मौके से तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। छापे के दौरान होटल में भगदड़ मच गई। कई जोड़े भागते देखे गये। थाना सरूरपुर पुलिस को आज भूनी चैराहे पर स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन जोड़ों को दबोच लिया। इस दौरान होटल में अफरातफरी मच गई और कई जोड़े गन्ने के खेत के रास्ते फरार हो गए। इसके बाद पुलिस तीन लड़कियों सहित युवकों को भी हिरासत में लेकर थाने पहुंची।

फिलहाल, पुलिस तीनों युवतियों सहित युवकों से भी पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस छापे की सूचना पर मौके पर घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ होटल मालिक के निर्देश पर होटल कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। यही नहीं मीडिया कर्मियों को होटल के अंदर प्रवेश तक नहीं करने दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से यहां सेक्स रैकेट चल रहा था।

सरूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि होटल में पकड़े गये सभी युवक-युवतियां बालिग हैं। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि शहर के कई होटलों में होटल व्यवसाय के आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे चल रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि यहां लड़कियों से देह व्यापार भी करवाया जाता है। अभी पिछले महीने शहर के टीपी नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में पुलसि ने एक मुखबरि की सूचना के आधार पर छापा मार कर मौके से 7 लड़के और लड़कियां को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं मैनेजर के मोबाइल से स्कूल कॉलेज की लड़कियों की फोटो बरामद की गई थी।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story