×

Meerut News : पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Meerut News : थाना नौचंदी पुलिस ने मंगलवार को दिनदहाड़े सूने मकानों में चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर शहर में हुई चोरी की अऩेक घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।

Sushil Kumar
Published on: 9 July 2024 9:36 PM IST
Meerut News : पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
X

Meerut News : थाना नौचंदी पुलिस ने मंगलवार को दिनदहाड़े सूने मकानों में चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर शहर में हुई चोरी की अऩेक घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों थाना नौचन्दी में वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र रफीक निवासी चमडा पैठ जाकिर कालोनी थाना लोहियानगर मेरठ की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में पीवीएस रोड पर बिजलीघर के सामने नाले से पहले डी ब्लाक शास्त्रीनगर को जाने वाले टी प्वांइट से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की पानी की टोटियां व ड्रिल मशीन तथा एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर बरामद की गई। मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना मैडिकल में मुकदमा पंजीकृत है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद द्वारा करीब तीन महीने पहले अपने दोस्त साजिद व शावेज के साथ मिलकर सेक्टर 06 में एक मकान के ऊपरी कमरे की ग्रिल तोड़कर उस कमरे से पानी की टोटी ड्रिल मशीन ग्राइंडिंग मशीन और एक शीशे जैसी मशीन चोरी की थी। इसके बाद अब से करीब डेढ़ महीने पहले सेक्टर 01 में मकान से दिन के समय अपने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गए माल के सम्बन्ध मे पतारसी-सुरागरसी के भरसक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगण की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर 21 मई को अभियुक्तगण शावेज, साजिद को चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा नौशाद हाथ नहीं आ सका था। अभियुक्त नौशाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातर फरार चल रहा था।

पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके द्वारा अपने सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर पूर्व में भी चोरी की काफी घटनाएं की गयी हैं। अभियुक्तगण द्वारा चोरी किए गए सामान को आपस में बांट लिया जाता था। अभियुक्तों के इस कृत्य से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व क्षेत्र मे भय का माहौल व्याप्त था। अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के होने पर क्षेत्रवासियो द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story