TRENDING TAGS :
Meerut News: प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक घर से हथियारों का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार
Meerut News:कारतूस का जखीरा सरधना स्थित एक घर से मिला है। घर के अंदर थे। कहा जा रहा है कि यह हथियार पंजाब में तस्करी किये जाने थे।
Muzaffarnagar News (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की सर्विलांस टीम ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस से पहले हथियारों का जखीरा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि कारतूस का जखीरा सरधना स्थित एक घर से मिला है। घर के अंदर थे। कहा जा रहा है कि यह हथियार पंजाब में तस्करी किये जाने थे। इस मामले की जांच में सर्विलांस टीम के साथ ही आईबी और एटीएस टीम भी जुटी हुई हैं।
यहां जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नवादा निवासी विकास उर्फ विक्की है। एक मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम ने विकास के सरधना स्थित घर पर छापा मारा तो पुलिस को वहां घर के एक कमरे में बोरे में भरकर रखे कारतूस मिले, जिसके बाद पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया। बरामद हथियारों में नाइन एमएम के 56 कारतूस और असलहा शामिल हैं। अचरज की बात यह भी है निजी स्तर पर प्रतिबंधित नाइन एमएम के कारतूस पुलिस की पिस्टल और कारबाइन में प्रयोग किए जाते हैं। इसके बावजूद यह कारतूस अभियुक्त के पास कैसे पहुंचे इसके लिए पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का मोबाइल भी जब्त कर पुलिस उसकी मोबाइल काल डिटेल खंगालने में लगी है।
गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में बयान बार-बार बदल रहा
सूत्रों का यह भी कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में अपने बयान भी बार-बार बदल रहा है। हालांकि उसकी मोबाइल काल डिटेल से पुलिस के हाथ कई जानकारी लगी हैं। हालांकि अभी तक मामले की जांच में जुटी सर्विलांस टीम,आईबी और एटीएस टीम ने इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी है। अलबत्ता,अभियुक्त के पकड़े जाने की पुष्टि जरुर की है। संभावना है कि आज शाम तक पुलिस इस बारे में अधिकारिक जानकारी देगी।