×

Meerut News: शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल में घुसकर किया हंगामा,पुलिस ने ऐसे झाड़ा नशा

Meerut News: आरोपी युवक द्वारा शराब के नशे में ग्राम जिटौला के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर अपनी शर्ट उतार दी और फिर स्कूल के बच्चों व शिक्षिकाओं के सामने मेज पर बैठ कर खूब हंगामा किया।

Sushil Kumar
Published on: 16 March 2025 2:31 PM IST
Meerut News: शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल में घुसकर किया हंगामा,पुलिस ने ऐसे झाड़ा नशा
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना रोहटा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शराब के नशे में स्कूल पहुंचे एक युवक ने स्कूल के बच्चो और शिक्षिकाओं के समक्ष जमकर हंगामा किया। शिक्षिकाओं ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी युवक द्वारा शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। किसी ने घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने घटना के संबंध में रविवार को बताया कि थाना रोहटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिटौला के प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय जिटौला गांव निवासी शिव कुमार नाम के एक व्यक्ति के द्वारा नशे की हालत में विद्यालय में घुसकर हंगामा किया गया। इस मामले में स्कूल की सहायक अध्यापिका की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विद्यालय में मौजूद शिक्षिका व अन्य के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

उधर,घटनास्थल इलाके के लोगो का कहना है कि आरोपी युवक द्वारा शराब के नशे में ग्राम जिटौला के प्राथमिक विद्यालय में घुसकर अपनी शर्ट उतार दी और फिर स्कूल के बच्चों व शिक्षिकाओं के सामने मेज पर बैठ कर खूब हंगामा किया। यही नहीं आरोपी युवक द्वारा कपड़े क्लास में पढ़ रही छात्राओं को जबरन स्कूल से भगा दिया। स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने शिक्षिकाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरु कर दी। यही नहीं शिक्षिकाओं को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के कारण काफी समय तक स्कूल में दहशत का आलम रहा। बाद में साहस करके एक सहायक अध्यापिका ने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित में तहरीर दी।

Admin 2

Admin 2

Next Story