×

Meerut News: महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

Meerut News: शहीद स्मारक पहुंच कर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

Sushil Kumar
Published on: 2 Oct 2024 12:38 PM IST
Meerut News: महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी
X

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri birth anniversary   (photo: social media ) 

Meerut News: आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान अधिकारियों द्वारा चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्कूली बच्चों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंच कर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हो या शास्त्री जी यह केवल व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी एक विचारधारा हैं। भारत की आजादी एवं राष्ट्र निर्माण में इन्होंने अहम भूमिका निभाई। ऐसे महापुरुषों के बताए गए सिद्धांत, विचार और जीवन मूल्य, आदर्शो को आत्मसात करें तथा युवा पीढ़ी को उनके जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाए। आज सभी को प्रण लेना चाहिए कि गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में हमेशा योगदान देते रहे।

इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, बीएसए आशा चौधरी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

पुलिस कर्मियों ने ली राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कम्बल वितरण किये गये।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story