×

Meerut News: मेरठ महोत्सव की तैयारी शुरू,डीएम बोले, यह है इन लोगों के लिए एक विशेष अवसर

Meerut News : मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उद्यमियो के साथ बैठक आहूत की गई।

Sushil Kumar
Published on: 6 Nov 2024 7:20 PM IST
Meerut News ( Pic- News Track)
X

Meerut News ( Pic- News Track)

Meerut News: मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा। मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उद्यमियो के साथ बैठक आहूत की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा।

उन्होने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियो, पर्यटको, निवशको और उद्यमियो के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओ का अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा मेरठ महोत्सव आयोजन के संबंध में उद्यमियो से सुझाव मांगे गये।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित उद्यमी उपस्थित रहे। बता दें जैसा कि सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि इससे पहले मेरठ में खादी उत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है। राजकीय इंटर कालेज परिसर में आयोजित मंडलीय खादी उत्सव में आठ राज्यों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी इकाईयों में उत्पादित उत्पादों को प्रदर्शित किया था। प्रदर्शनी में लोगों ने भ्रमण कर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की। प्रदर्शनी में खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का ऑर्गेनिक गुड़ कन्नौज का इत्र, चन्दन, एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ का अचार मुरब्बा एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी समान, ऊनी वस्त्रों एवं पटियाला सूट एवं जूतियों की ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की थी। खादी उत्सव में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हर दिन आयोजन किया गया,जिसका स्थानीय लोगो ने भरपूर आनंद लिया। जिला प्रशासन का दावा है कि मेरठ महोत्सव भी यादगार महोत्सव बनेगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story