Meerut News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ, सांसद ने बांटे प्रशस्ति पत्र

Meerut News: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा निकक्ष मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व जिला अधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी।

Sushil Kumar
Published on: 13 Sep 2023 3:25 PM GMT
Meerut News
X

Meerut News (Pic:Newstrack)

Meerut News: आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के सभागार मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालिका डॉ. विनीता शर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाडा का आयोजन किया जायेगा। सेवा पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, आयुष्मान मेला-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पी0एच0सी0 पर प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा।

इसी प्रकार प्रत्येक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उपकेन्द्र पर प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा, जिसकी कार्ययोजना इस प्रकार हैं-प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों से सम्बंधित, द्वितीय सप्ताह में टी0बी0, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगो से सम्बंधित, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बंधित, चतुर्थ सप्ताह में राज्य/जनपद की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञो द्वारा चक्रानुक्रम में सेवायें प्रदान की जायेंगी।

आयुष्मान सभा-आयुष्मान सभा ग्राम/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व मे 02 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जायेगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड-आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने शत-प्रतिशत उपलब्धि निम्न सूचकांको पर प्राप्त की होगी। प्रत्येक 05 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरणआईडी, 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की गैर संचारी रोगों हेतु जॉच, क्षयरोग के सम्भावित मरीजो की जॉच, क्षयरोगो के मरीजो का सफलता पूर्वक उपचार लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 आर0सी0 गुप्ता द्वारा अंग दान व रक्त दान की सभी उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। अन्त में मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा निकक्ष मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व जिला अधिकारी दीपक मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. अमित अग्रवाल, एमएलसी डा0 सरोजनी अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डा0 ईश्वरी बत्तरा, प्रमुख अधीक्षिका डा0 ज्योत्सना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 गुलशन राय, डा0 अशोक तालियान, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक अरविन्द गोस्वामी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनीष बिसारिया, डी0सी0पी0एम0 हरपाल सिंह व हॉस्पिटल मैनेजर अभिषेक वालिया तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story