×

Meerut News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रेन में महिलाओं के साथ खेले गए क्विज गेम्स, बाँटी चॉकलेट्स

Meerut News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर और एनसीआरटीसी मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए।

Sushil Kumar
Published on: 8 March 2025 5:13 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर और एनसीआरटीसी मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में आयोजित गतिविधियों में महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न को यादगार बनाया।

इस ख़ास मौके पर नमो भारत ट्रेनों के महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। इन गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को एनसीआरटीसी की ओर से गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस पल को और भी यादगार और ख़ास बनाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को चॉकलेट्स भी दी गईं। महिला यात्रियों ने एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इन गतिविधियों की सराहना की और उनके लिए इस दिन को और ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का परिचालन करने में अहम भूमिका निभा रहीं महिला कर्मियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर स्थित क्रू कंट्रोल सेंटर में केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

एनसीआरटीसी प्रवक्ता के अनुसार उधर, गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता गाज़ियाबाद की मशहूर एथलीट डॉ. ऋचा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रही कॉलेज छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपने अनुभव, खेल जगत में अपनी यात्रा तथा अपने अकादमिक उपलब्धियाँ साझा की। छात्राओं एवं उनकी शिक्षिकाओं ने उनसे मानसिक तनाव, फियर ऑफ फेलियर, बेहतर हेल्थ और अन्य जिज्ञासाओं से जुड़े कई सवाल किए और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इसके साथ ही छात्राओं ने डॉ सूद के साथ नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद भी लिया।

इस अवसर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल ने महिला कर्मियों से मुलाक़ात की और उनके सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “महिलाएँ न सिर्फ एनसीआरटीसी एवं नमो भारत परियोजना की आधारशिला हैं बल्कि जिस बेहतर एवं सतत भविष्य के लिए हम सब प्रयासरत हैं, उसका एक मज़बूत स्तंभ भी हैं। उनके सहयोग से हम एक ऐसी परिवहन प्रणाली उपलब्ध करा रहे हैं जो लाखों महिलाओं को हर बार एक सुलभ, आरामदायक, तेज़, सुरक्षित एवं विश्वसनीय यात्रा अनुभव प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story