TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ के युवक को सऊदी अरब में सजा-ए-मौत का फरमान, परिजनों में मचा हड़कंप
Meerut News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस संबंध जैद जुनेद के परिजनों को सूचित किया गया और वहां इनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।
Meerut News: जनपद मेरठ के मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव के 36 वर्षीय युवक जैद को सऊदी अरब में ड्रग्स तस्करी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने इस बारे में जानकारी देते हुए आज बताया कि सऊदी अरब स्थित भारतीय काउंसलेट द्वारा मेरठ पुलिस को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से एक पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें उल्लेखित था कि एक जैद जुनेद नामक व्यक्ति जो कि मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है। उसे मक्का की कोर्ट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मृत्यु दंड दिया गया है। इस पत्र में यह उल्लेखित था कि इनके परिवारजनों को सूचित किया जाए कि वो यदि चाहते हैं तो दया याचिका कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस संबंध जैद जुनेद के परिजनों को कल सूचित किया गया और वहां इनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।
परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप
उधर,मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव निवासी 36 वर्षीय जैद को सजा-ए-मौत की खबर से परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। बेटे को मौत की सजा की खबर से मां रिहाना और पिता जुबैर परेशान हैं। जुबैर खेतीबाड़ी करते हैं। जैद के भाई सुहेल ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता के आग्रह पर भारत सरकार ने सऊदी अरब सरकार को जैद की क्षमा याचना की अर्जी भिजवाई है। सुहेल के अनुसार सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई नईम खान फैसल भी सऊदी अरब में चालक की नौकरी करते हैं।
इन जगहों पर किया काम
परिजनों ने बताया कि जैद 2018 में सऊदी अरब की एक कंपनी में चालक की नौकरी पर लगा था। डेढ़ वर्ष बाद जैद ने वहीं की अल-जफर कंपनी में ट्रांसफर करा लिया। बताया कि कुछ महीनों बाद जैद की गाड़ी चोरी हो गई, जिसे तीन दिन बाद सऊदी पुलिस ने बरामद कर लिया। जैद को अल-जफर में नौकरी करते एक वर्ष बीता था कि उसकी गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया। रिकवरी से बचने को जैद कंपनी छोड़कर चला गया। इस बीच उसकी सऊदी के किसी पुलिसकर्मी से बातचीत हुई। पुलिसकर्मी ने उसे अपनी पारिवारिक गाड़ी पर चालक की नौकरी दे दी। परिजनों ने बताया कि तीन महीने बाद पुलिसकर्मी की गाड़ी पर नौकरी के दौरान जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामदगी दिखाते हुए सऊदी अरब सरकार ने 15 जनवरी 2023 को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया। तभी से जेल में बंद जैद के विरुद्ध सऊदी अरब में मुकदमा चल रहा था। अब मादक पदार्थ तस्करी के जुर्म में उसे वहां सजा-ए-मौत की सजा दी गई है।