Meerut News: यूनियन चुनाव में नई टीम को मिला जनसमर्थन, राकेश सोम बने अध्यक्ष, मनोज कुमार को शाखा मंत्री की कमान

Meerut News: डिपो परिसर में चुनाव को लेकर पूरे दिन उत्साह और जोश का माहौल बना रहा। सदस्यगण सुबह से ही मतदान स्थल पर एकत्र होने लगे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Sushil Kumar
Published on: 12 April 2025 6:16 PM IST
Meerut News: यूनियन चुनाव में नई टीम को मिला जनसमर्थन, राकेश सोम बने अध्यक्ष, मनोज कुमार को शाखा मंत्री की कमान
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन मेरठ डिपो में शनिवार को हुए वार्षिक चुनाव में एक बार फिर से कर्मचारियों की एकजुटता और लोकतांत्रिक चेतना की शानदार मिसाल देखने को मिली। चुनाव में सर्वसम्मति से राकेश सोम को अध्यक्ष और मनोज कुमार को शाखा मंत्री के पद पर निर्विरोध चुना गया।

डिपो परिसर में चुनाव को लेकर पूरे दिन उत्साह और जोश का माहौल बना रहा। सदस्यगण सुबह से ही मतदान स्थल पर एकत्र होने लगे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। चुनाव अधिकारियों पवन कुमार गुप्ता और अमित मोतला ने निष्पक्षता और पारदर्शिता से चुनाव संचालन किया, जिसकी सभी ने सराहना की।

इस मौके पर यूनियन से जुड़े कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य मौजूद रहे, जिनमें वीरेंद्र सिंह,पदम सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, नाथीराम, अमित चौधरी, अनूप सिंह, निरंकार गिरी, राजेंद्र सिंह, संजय यादव, योगेश कुमार, प्रशांत शर्मा, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, मणिपाल, शक्ति सिंह, यशपाल, उमेश, कपिल, यशवीर, अनुज, सौरभ, अभिनव, मोनू आदि का विशेष योगदान रहा।

भावनात्मक भाषणों में दिखा विजेता टीम का संकल्प

चुनाव जीतने के बाद राकेश सोम ने कहा, "यह जीत मेरी नहीं, हम सबकी है। यूनियन हर कर्मचारी की आवाज बनेगी, और हम सब मिलकर कर्मचारियों के हित में हर जरूरी कदम उठाएंगे।"

वहीं शाखा मंत्री मनोज कुमार ने कहा, "आप सबने जो भरोसा जताया है, वह मेरी ताकत है। मैं हर साथी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।"वरिष्ठ सदस्य जगदीश प्रसाद शर्मा और अमित चौधरी ने भी मंच से नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में यूनियन को और सशक्त होने की उम्मीद जताई।

सौहार्द और एकता की मिसाल बना यह चुनाव

इस चुनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और इरादे मजबूत, तो संगठन को नई दिशा देना संभव है। मेरठ डिपो की यूनियन ने एकता और लोकतांत्रिक भावना की मिसाल पेश की है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story