×

Meerut: सपा MLA के आमरण अनशन में पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- 'अगर 2024 में यह बीमारी फिर आ गई तो...'

Meerut News: इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा, अगर 2024 में यह बीमारी फिर आ गई ना, तो फिर ये सोशल मीडिया वगैरह सब बंद होंगे।

Sushil Kumar
Published on: 8 Dec 2023 6:18 PM IST
Meerut News
X

सपा विधायक के समर्थन में आए राकेश टिकैत (Social Media) 

Meerut News: यूपी के मेरठ में निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर सपा विधायक अतुल प्रधान (SP MLA Atul Pradhan) का आमरण अनशन शुक्रवार (08 दिसंबर) को 5वें दिन भी जारी रहा। अनशन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। अतुल प्रधान के समर्थन में आज भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंचे।

टिकैत- लड़ाई जीतने के लिए तलवार भी मजबूत हो

स्थानीय मीडिया ने जब अतुल प्रधान के आमरण अनशन बाबत सवाल पूछा तो टिकैत ने कहा, 'आंदोलन सही है, लेकिन उनका तरीका अलग है। हम भूखे रहकर नहीं, बल्कि खा-पीकर लड़ाई लड़ते हैं। राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि, लड़ाई जीतने के लिए तलवार भी मजबूत होनी चाहिए। लंगर,भंडारा भी मजबूत होना चाहिए।'


'विचारधारा मेल नहीं खाई तो होंगे टारगेट'

सपा विधायक के आमरण अनशन स्थल पर अपने भाषण में राकेश टिकैत ने देश के मौजूदा हालात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि 'अभी देश के हालात और खराब होंगे। इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा, अगर 2024 में यह बीमारी फिर आ गई ना, तो फिर ये सोशल मीडिया वगैरह सब बंद होंगे। टिकैत ने आगे कहा, इनका टारगेट है कि अभी पांच महीने हो गए। ये गिनती लग रहे हैं करवाने। दो साल का टारगेट है। हर आदमी देश का चिह्नित होगा कि कौन इस विचारधारा का है और कौन नहीं। जो उस विचारधारा का है वो ठीक रहेगा। और जो नहीं होगा उसके खिलाफ मुकदमे होंगे। उसे तंग करेंगे।'

राकेश टिकैत- इस देश को आंदोलन ही बचाएगा

टिकैत ने आगे कहा कि, 'ऐसे में इस देश को आंदोलन ही बचाएगा। कोई राजनीतिक दल नहीं बचाएगा। इस देश को जनता बचाएगी। आंदोलनकारी बचाएंगे। खाप पंचायतें बचाएगी। गांव बचाएगा। खासकर किसान और मजदूर देश को बचाएगा।'


सपा विधायक बोले- हम गरीबों के लिए लड़ रहे

इस मौके पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा, 'यह लड़ाई मेरी नहीं है। हम इस लड़ाई को गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, यह लड़ाई अगर मेरे प्राणों की आहुति देकर भी सफल हो जाए तो मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा।'

जुलूस के साथ पहुंचे टिकैत

इससे पहले, राकेश टिकैत मेरठ कॉलेज से पैदल जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। टिकैत के आने की सूचना पर आमरण अनशन स्थल पर स्थानीय मीडिया का जमावड़ा लग गया। आमरण अनशन स्थल पहुंच कर टिकैत अतुल प्रधान के पास बैठ गए और अतुल से बातचीत की। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। किसानों ने जय जवान, जय किसान और बाबा टिकैत अमर के खूब नारे लगाए।

'आंदोलन अब ज्यादा नहीं चलना चाहिए'

इस मौके पर स्थानीय मीडिया से औपचारिक बातचीत में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इतना ही कहा कि, 'वह अतुल प्रधान के अनशन में उनका हाल जानने आए हैं। उनका मुद्दा सही है, लेकिन यह आंदोलन अब ज्यादा नहीं चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, वह इस संबंध में पहले अतुल प्रधान से बात करेंगे। इसके बाद आईएमए के पदाधिकारियों से भी बात होगी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों बात कर मामले के निपटारे के लिए एक कमेटी गठित कराने की बात करेंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story