×

Meerut News: अयोध्या जाने के लिए मेरठ में 50 रोडवेज बस रिजर्व, श्रद्धालुओं के लिए बस संचालन शुरु

Meerut News: अयोध्या कूच करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या देख उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मेरठ से अयोध्या जाने के लिए मेरठ से अयोध्या के लिए बस संचालन शुरु कर दिया है।

Sushil Kumar
Published on: 30 Dec 2023 1:49 PM IST
Meerut News
X
यूपी रोडवेज बस (सोशल मीडिया)

Meerut News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम-काज देखने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आगामी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में न्योते देने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी निर्माण कार्य जारी है, इसलिए रामलला टेंट के नीचे ही विराजमान हैं। मगर उनके चाहने वालों की श्रद्धा इतनी जबर्दस्त है कि भगवान राम की एक झलक पाने के लिए अभी से देश-दुनिया के श्रद्धालु उमड़ने शुरू हो चुके हैं। इस अवसर का गवाह बनने के लिए हर आम से लेकर खास तक अयोध्या पहुंचने की प्लानिंग में जुटा है। मेरठ से भी श्रद्धालुओं का अयोध्या जाना शुरु हो गया है। फिलहाल लोग यहां रेल, बस या कार से पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ लोग जल्द ही शुरु होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एयरपोर्ट के जरिए इस भव्य राम मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

अयोध्या कूच करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या देख उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मेरठ से अयोध्या जाने के लिए मेरठ से अयोध्या के लिए बस संचालन शुरु कर दिया है। मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि फिलहाल सोहराब गेट डिपो से शाम को छह बजे रोजाना एक बस अयोध्या के लिए शुरु की गई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके मद्देनजर 15 जनवरी से अयोध्या के लिए बसें बढ़ा दी जाएगी। इसके लिए मेरठ, सोहराब गेट, गढ़ मुक्तेश्वर और बड़ौत डिपो से 50 बसों को रिजर्व में रखा गया है। मेरठ के अलावा बड़ौत, बागपत, मवाना, शामली, हस्तिनापुर, सरधना से भी सीधे अयोध्या के लिए बसें चलाई जाएगी।

बता दें कि जहां ज्यादातर बड़े मंदिरों में प्रसाद के लिए आपको एक निश्चित धनराशि देनी पड़ती है। वहीं, राम मंदिर में भक्तों को प्रसाद से लेकर लॉकर और वीलचेयर तक की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही राम की पैड़ी से लेकर सूर्य कुंड पर होने वाले भव्य व आकर्षक लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी मात्र 10 रुपए की धनराशि देकर लिया जा सकता है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story